रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय फरवरी में रिलीज को तैयार है. मूवी में सिम्बा स्टार एक रैपर की भूमिका में दिखेंगे. ट्रेलर को सोशल मीडिया पर फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है. ट्रेलर लॉन्च के दौरान रणवीर ने कहा कि अगर ये मूवी कोई और करता तो मैं जलन के मारे मर जाता.
लेकिन क्या आप जानते हैं जोया अख्तर की फिल्म में काम करने का मौका रणबीर कपूर के पास भी था. लेकिन उन्होंने फिल्म का हिस्सा बनने से मना कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रणबीर कपूर ने गली बॉय में काम करने की इच्छा जताई थी. ये ढाई साल पहले की बात है, जब जोया मूवी की कास्ट को फाइनल कर रही थीं.
गली बॉय के लीड रोल के लिए रणवीर सिंह डायरेक्टर की पहली पसंद थे. इसलिए जोया उनकी कास्टिंग से कोई समझौता नहीं करना चाहती थीं. फिल्म में रणबीर कपूर को रणवीर सिंह के साथ रोल ऑफर हुआ था. जोया रणवीर को रणबीर से रिप्लेस नहीं करना चाहती थीं. उस समय रणबीर और जोया के बीच मनमुटाव भी था. लीड रोल ना मिलने की वजह से रणबीर ने फिल्म से अपने हाथ पीछे खींच लिए थे.
They are precious! ☺️💜 #GullyBoy pic.twitter.com/srBhWbzeZM
— ℛ𝒶𝓃𝓋𝑒𝑒𝓇'𝓈 𝒷𝒶𝑒 🦁 (@deepikaisloove) January 9, 2019
#LuckByChance #ZNMD #DilDhadakneDo and now #GullyBoy #ZoyaAkhtar is truly the most eclectic film-maker of my generation. 👏👏👏 Brave and unafraid to transgress genres and tell relevant stories. https://t.co/1zKaaNgYLi #GullyBoytrailer @excelmovies
— Nikkhil Advani (@nikkhiladvani) January 9, 2019
#GullyBoyTrailer this climax .. 🔥🔥 rap song will in peaks 🤘🤘#GullyBoy pic.twitter.com/x2yny0HXvs
— Allu Arjun (@puneeth448) January 9, 2019
#GullyBoy Rocks. pic.twitter.com/K9qMYXerPr
— Bollywood Gandu (@BollywoodGandu) January 9, 2019
This movie is screaming 'TALENT, TALENT, TALENT, TALENT, TALENT...' #Gullyboy pic.twitter.com/Ajs9A08r0R
— [ Gully Boy ] (@IndomitableRVS) January 4, 2019
बता दें. रणबीर कपूर को जोया ने दिल धड़कने दो में रणवीर सिंह वाला रोल ऑफर किया था, जिसे एक्टर ने करने से मना कर दिया था. जोया ने रणबीर को जिंदगी ना मिलेगी दोबारा में भी रोल ऑफर किया था. लेकिन बात नहीं बन पाई.
मूवी गली बॉय 14 फरवरी को रिलीज हो रही है.