प्रत्यूषा बनर्जी के सुसाइड की खबर से पूरी इंडस्ट्री सन्न है. हर किसी के जहन में यही सवाल है कि आखिर इस एक्ट्रेस ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया? उनकी आत्महत्या के पीछे उनके बॉयफ्रेंड के साथ अनबन की वजह बताई जा रही है.
लेकिन इंडस्ट्री में प्रत्यूषा के दोस्तों की मानें तो प्रत्यूषा और राहुल के बीच सब ठीक चल रहा था और दोनों का इस साल शादी के बंधन में बंधने का इरादा था. इस बात की जानकारी हाल ही में कपल के कॉमन फ्रेंड तनुज गर्ग ने प्रत्यूषा की मौत के बाद दो ट्विटर पर शेयर की.
Friends met Pratyusha Banerjee & her boyfriend Rahul (who owns a production house) on Holi & they seemed happy. They were to get married.
— T.A.N.U.J. G.A.R.G. (@tanuj_garg) April 1, 2016
Another love story gone wrong..... Suicide becomes the unfortunate answer. RIP Pratyusha Banerjee.
— T.A.N.U.J. G.A.R.G. (@tanuj_garg) April 1, 2016
प्रत्यूषा के सुसाइड की असल वजह फिलहाल पता नहीं चल पाई है लेकिन इस बात की खूब चर्चा हो रही है कि प्रत्यूषा के बॉयफ्रेंड पहले से ही शादीशुदा थे और उनकी पत्नी कोलकाता में रह रही हैं और जब इस बात का प्रत्यूषा को पता चला तो वह अपने बॉयफ्रेंड के इस सच का सामना नहीं कर पाईं और इस बात से आहत होकर उन्होंने खुदकुशी कर ली.
फिलहाल इस चर्चा में कितनी सच्चाई है पुलिस इसकी जानकारी के लिए राहुल से पूछताछ कर रही है. राहुल अज्ञात जगह पर पुलिस हिरासत में हैं. राहुल राज सिंह से पूछताछ में अभी तक कुछ ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस को प्रत्यूषा की लाश के पास से भी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. प्रत्यूषा की लाश को पोस्टमार्टम के लिए सिद्धार्थ अस्पताल ले जाया जाएगा.