सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में CBI जांच की मांग लगातार हो रही है. पिछले काफी वक्त से तमाम दिग्गज नेता और अभिनेता सुशांत सुसाइड केस में सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं. सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने भी गृह मंत्री अमित शाह को ट्वीट करके सीबीआई जांच शुरू करने की अपील की थी. रिया ने गृहमंत्री अमित शाह को टैग करते हुए कहा था कि मैं हाथ जोड़कर आपसे विनती करती हूं कि इस मामले में सीबीआई जांच शुरू करवाइए. मैं बस ये समझना चाहती हूं कि वो कौन सा दबाव था जिसने सुशांत को ये फैसला लेने पर मजबूर कर दिया.
अब इस मामले में एक्टर शेखर सुमन की भी राय आई है. शेखर पिछले काफी समय से इस मामले में सीबाआई जांच की गुहार लगा रहे थे. शेखर सुमन ने टाइम्स नाउ के साथ बातचीत में कहा, ये गुड न्यूज है. ये अच्छा है कि सुशांत के करीबी लोग भी धीरे-धीरे ही सही लेकिन इस मामले में सामने आ रहे हैं. मुझे लगता है कि इससे हमारा केस काफी स्ट्रॉन्ग बन सकता है और हम उसी दिशा में आगे बढ़ सकते हैं, जैसा हम सोच रहे थे.
View this post on Instagram
Advertisement
शेखर ने ये भी कहा कि वे पुलिस की जांच पर सवाल नहीं उठा रहे हैं. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा कि नहीं मैं सुशांत को लेकर हुई जांच पर सवाल नहीं उठा रहा हूं लेकिन इस मामले में जिस हिसाब से चीजें हुई हैं, उसने सिर्फ मेरे या दो-तीन लोगों के नहीं बल्कि लाखों लोगों के दिमाग में कई सवाल खड़े किए हैं. सुशांत के लाखों फैंस इस मामले में हुई जांच सीबीआई से कराना चाहते हैं ताकि इस केस में चल रही सभी तरह की अफवाहों पर विराम लग सके.
View this post on Instagram
उन्होंने आगे कहा कि 'लोगों के मन में आशंकाएं हैं और किसी के पास पक्के सबूत नहीं है इसलिए हमें इस मामले में सीबीआई जांच चाहिए. हो सकता है कि मैं गलत हूं या लाखों लोग गलत हों. लेकिन ये सुसाइड जैसा लगता है तो मर्डर जैसा भी लगता है. इसलिए हमें इस मामले की तह तक जाने की जरूरत है.' बता दें कि सुशांत ने 14 जून को बांद्रा के अपने अपार्टमेंट में सुसाइड कर लिया था.