एक्ट्रेस नीना गुप्ता पिछले कुछ सालों में अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में आई हैं. इसके अलावा वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हुई हैं. कोरोना वायरस के चलते कई सेलेब्स के साथ ही साथ नीना गुप्ता भी घर में कैद हो गई हैं और उन्होंने एक वीडियो के सहारे फैंस के साथ अपनी दिनचर्या शेयर की है.
नीना गुप्ता ने अपने डेली रुटीन के बारे में बात की है. उन्होंने कहा कि वे सुबह 6.30 बजे उठ जाती हैं. अपनी सुबह की चाय पीती हैं और फिर अखबार और सेलफोन देखती हैं. उन्होंने ये भी कहा कि कोरोना वायरस के चलते मिले फ्री टाइम का भी वे भरपूर इस्तेमाल कर रही हैं. उन्होंने कहा कि वे रात को खाना बना रही हैं. इसके अलावा वे योगा भी कर रही हैं और अक्सर वॉक के लिए भी निकल जाती हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि इससे पहले नीना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे व्हाइट स्पोर्ट्स आउटफिट में टेनिस खेलते हुए नजर आ रही थीं. नीना ने कहा था कि वे इतने सालों बाद खेलकर काफी अच्छा महसूस कर रही हैं हालांकि उन्होंने मजाकिया अंदाज में ये भी बताया कि उनकी कल क्या हालत होने वाली है.
प्रोफेशनल स्तर पर बिजी हैं नीना गुप्ता
वर्कफ्रंट की बात करें तो नीना गुप्ता कुछ समय पहले फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान में नजर आईं थी. वे इसके अलावा फिल्म 83 में भी काम कर रही हैं. इस फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जैसे सितारे भी नजर आएंगे. 1983 क्रिकेट विश्व कप पर आधारित इस फिल्म में रणवीर कपिल देव की भूमिका में हैं. हालांकि माना जा रहा है कि इस फिल्म की रिलीज डेट कोरोना वायरस के चलते आगे खिसक सकती है.