आमिर खान की अगली फिल्म पीके का तीसरा मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है. इसमें आमिर खान पुलिस यूनिफॉर्म पहने नजर आ रहे हैं. इसके अलावा पोस्टर में संजय दत्त भी नजर आ रहे हैं. आमिर खान देहाती भाषा में उनका परिचय देते हुए बताते हैं कि कन्फ्यूज मत करिए, ये हमारा दोस्त भैरो सिंह है.
फिल्म पीके को राजकुमार उर्फ हिरानी डायरेक्ट कर रहे हैं. इससे पहले राजू मुन्ना भाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्ना भाई और थ्री ईडियट्स बना चुके हैं. पीके में आमिर खान और संजय दत्त के अलावा अनुष्का शर्मा का भी अहम रोल है. यह फिल्म 19 दिसंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म की कहानी को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं. कोई इसे दूसरे गृह से आए इंसान की कहानी बता रहा है, तो कोई कुछ और.

फिल्म के पोस्टर की भी अपनी अलग ही कहानी चल रही है. पहले पोस्टर में आमिर रेलवे ट्रैक पर नंगे खड़े नजर आए. उन्होंने अपने गुप्तांग रेडियो से ढंक रखे थे. बाद में सोशल मीडिया पर इसे नकल कर बनाया पोस्टर भी करार दे दिया गया. दूसरे पोस्टर में आमिर खान बैंड वाले की मुद्रा में थे.