सोनम कपूर आहूजा जल्द ही अपने फैंस को एक दिलचस्प कहानी परोसने के लिए तैयार है. उनकी फिल्म "द जोया फैक्टर" का पोस्टर सामने आ चुका है और ये काफी अलग है. पिछले कुछ दिनों से सोनम भारत देश के लकी चार्म के बारे में बताने को बोल रही थीं. आज सुबह उन्होंने इस लकी चार्म से पर्दा उठाने की बात इंस्टाग्राम पर कही थी और अब पर्दा उठ भी गया है.
फिल्म द जोया फैक्टर का मोशन पोस्टर सामने आ चुका है, जिसमें सोनम कपूर को एक देवी के रूप में देखा का सकता है. इसमें सबसे अलग बात है- सोनम के हाथ में और बैकग्राउंड में दिखाई देने वाली चीजें. सोनम मां लक्ष्मी की तरह लग रही हैं, लेकिन उनके पीछे क्रिकेट के बल्ले का चक्र है. इसके अलावा उनके एक हाथ में क्रिकेट बैट और दूसरे में क्रिकेट का हेलमेट है और उन्होंने साड़ी पर स्पोर्ट्स शूज पहन रखे हैं.
इस नए मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए सोनम ने सोशल मीडिया पर लिखा, "नींबू-मिर्ची की जरूरत किसे है, जब आपके पास जोया सोलंकी है! भारत की लकी चार्म आ चुकी है सबकुछ बदलने के लिए. #TheZoyaFactor @dulQuer #AbhishekSharma @Pooja_Shetty @aartims @foxstarhindi @ad_labsfilms’
पहली नजर में सोनम कपूर का ये आकर्षक और बहुत बढ़िया लग रहा है. यह कुछ अलग तो है ही.
View this post on Instagram
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म द जोया फैक्टर, लेखिका अनुजा चौहान की इसी नाम की किताब पर आधारित है. ये कहानी है जोया सोलंकी नाम की एक लड़की की, जो भारतीय क्रिकेट टीम के लिए लकी चार्म साबित होती है.
फिल्म द जोया फैक्टर को डायरेक्टर अभिषेक शर्मा बना रहे हैं. इसमें साउथ के सुपरस्टार दुलकर सलमान लीड रोल में हैं. ये फिल्म 20 सितंबर 2019 को रिलीज होना तय है.
सोनम कपूर आख़िरी बार एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में नजर आई थीं. इसमें सोनम के काम को सराहा गया था. ये पहली फिल्म है जिसमें सोनम कपूर ने पहली बार पिता अनिल कपूर के साथ काम किया.