उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम बच्ची की हत्या का मामला सामने आने के बाद से देश भर में लोग गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. मामले की जांच चल रही है. सोशल मीडिया पर भी लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. फिल्म सेलिब्रिटीज भी इस घटना पर शोक प्रकट कर रहे हैं. इनमें सोनम कपूर का नाम भी शामिल है. सोनम ने घटना को लेकर एक ट्वीट भी किया. मगर सोनम की बात तमाम लोगों को पसंद नहीं आई और इसके लिए एक्ट्रेस को ट्रोल किया जा रहा है.
दरअसल, सोनम कपूर ने लिखा, ''बेबी ट्विंकल के साथ जो कुछ भी हुआ है वो डरावना है और दिल तोड़ देने वाली घटना है. मैं उसके और परिवार के लिए दुआ करती हूं. मैं साथ में लोगों से ये रिक्वेस्ट भी करती हूं कि कृपया इस मुद्दे को एक सेल्फिश एजेंडा ना बनाएं. ये एक छोटी बच्ची की मौत का मामला है. ऐसी वजह नहीं कि आप अपनी नफरत फैलाए."
सोनम के इतना लिखे जाने की देरी थी कि लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे.
What has happened to baby twinkle is. Heartbreaking and horrific. I pray for her and her family. I also urge people to not make this into a selfish agenda. This is a little girls death, not a reason to spread your hate.
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) June 7, 2019
A hater spreading hate for selfish agenda
P1: Kathua
P2: #TwinkleSharma
Sick pic.twitter.com/92bD4mk6lu
— Debjani🇮🇳 (@devyanidilli) June 7, 2019
Agenda ye tha wahiyaad aurat pic.twitter.com/OyKIQcVwIR
— Rajender Singh 🇮🇳 (@rs_rajender) June 7, 2019
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के रासाना गांव में 8 साल की नाबालिग बच्ची आसिफा को बंधक बनाया गया था. साथ ही उसे नशे की दवाएं खिलाकर उसके साथ कई दिनों तक गैंगरेप करने के बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इस मामले पर सोनम समेत तमाम सेलिब्रिटीज ने तस्वीर साझा की थी और लिखा था कि हम हिंदुस्तान हैं, और हम शर्मिंदा हैं.
अब लोग कठुआ मामले में सोनम की तस्वीर साझा कर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.