scorecardresearch
 

कपिल के मजेदार सवाल सुनकर लोट पोट हुए 'सीता-राम', वायरल हुआ वीडियो

कपिल शर्मा अरुण गोविल से पूछते हैं कि तब सर आपके दिमाग में कभी ना कभी तो आता होगा ना कि अपुन इच भगवान है.

Advertisement
X
कपिल शर्मा
कपिल शर्मा

दूरदर्शन के ऐतिहासिक धारावाहिक रामायण के किरदार इस शनिवार द कपिल शर्मा शो के सेट पर नजर आएंगे. छोटे पर्दे पर टीआरपी का कीर्तिमान रचने वाले इस धारावाहिक के किरदारों के साथ कपिल शर्मा जमकर मस्ती करेंगे और इन कलाकारों का बिलकुल अलग अंदाज देखने को मिलेगा. शो के इस खास एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो कपिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

प्रोमो वीडियो में कपिल शर्मा रामायण के इन कलाकारों से मजेदार सवाल पूछते नजर आ रहे हैं. रामायण के राम-लक्ष्मण और सीता से कपिल शर्मा के बारे में कपिल बताते हैं कि जब ये लोग बाहर जाते थे तो लोग इनकी भी आरती करना शुरू कर देते थे. कपिल शर्मा अरुण गोविल से पूछते हैं कि तब सर आपके दिमाग में कभी ना कभी तो आता होगा ना कि 'अपुन इच भगवान है'.

Advertisement

View this post on Instagram

Indian TV ka sabse yadgaar show, Ramayan ki cast aa rahee hai Kapil ke manch par. #33YearsOfRamayan Dekhiye #TheKapilSharmaShow, iss saturday raat 9:30 baje @kapilsharma @kikusharda @chandanprabhakar @krushna30 @bharti.laughterqueen @sumonachakravarti @banijayasia @archanapuransingh #ArunGovil #DeepikaChikhalia #SunilLahri

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

कपिल शर्मा की इस बात पर सभी खिलखिला कर हंस देते हैं. इसके बाद कपिल शर्मा अरुण को बताते हैं कि मेरी ये आपसे दूसरी मुलाकात है. पहली आपको याद नहीं होगी. कपिल ने बताया कि जो एयरपोर्ट पर जो बस आपको आपके एयरक्राफ्ट तक लेकर जाती है मैं उस बस में बैठा हुआ था. अचानक वहां अरुण जी आए. तो मेरे मन में इतना प्रभाव आ गया कि 'प्रभु' और मैं खड़ा ही हो गया.

दिलजीत और इवांका के बीच में आए मनोज वाजपेयी, बोले 'हम हैं सब पर भारी'

बिग बॉस के बाद फिर साथ आए हिमांशी-आसिम, नेहा कक्कड़ संग जमेगी जोड़ी

पंजाबी थे हनुमान जी

कपिल शर्मा दारा सिंह के बारे में भी सवाल करते हैं. वो उनसे पूछते हैं कि जब दारा जी हनुमान जी का किरदार करते थे तो पंजाबी आदमी अंग्रेजी बोल लेगा लेकिन हिंदी से हमारा कुछ है. इस पर लक्ष्मण का किरदार निभा चुके सुनील लहरी कहते हैं कि सर दुनिया को पहली बार पता चला कि हनुमान जी पंजाबी थे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement