scorecardresearch
 

कभी पाकिस्तान में अमन के दूत बने सिद्धू ने सर्जिकल स्ट्राइक पर कहा- जवाब जरूरी था

Vicky kaushal and Yami Gautam in Kapil Sharma द कपिल शर्मा शो में नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान पर बोलते हुए यू-टर्न लेते दिखे. शो में विकी कौशल और यामी गौतम ने अपनी फिल्म उरी के बारे में बात की. इस दौरान नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान के बारे में बोले.

Advertisement
X
नवजोत सिंह सिद्धू और कपिल शर्मा
नवजोत सिंह सिद्धू और कपिल शर्मा

फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के प्रमोशन के लिए विकी कौशल और यामी गौतम द कपिल शर्मा शो के सेट पर पहुंचे. शो पर विकी कौशल ने अपनी फिल्म उरी के बारे में बताया. विकी ने बताया कि उनकी फिल्म सितंबर 2016 में उरी बेसकैंप पर हुए हमले पर आधारित है. इस हमले के जवाब में भारत ने 10 दिन के भीतर पाकिस्तान पर जवाबी हमला किया था.

विकी जब अपनी बात पूरी कर चुके, तब शो के जज नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा- जवाब देना जरूरी था. गौरतलब है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में नवजोत सिंह सिद्धू शरीक हुए थे. ज‍िसकी देशभर में काफी आलोचना हुई थी. सिद्धू ने इसे अमन का पैगाम कहा था. बता दें कि उनके पाक आर्मी चीफ से गले मिलने की भी भारत में जमकर निंदा हुई.

Advertisement
बात करें विकी कौशल स्टारर फिल्म उरी की तो इसमें विकी लीड रोल में हैं और मोहित भी इस फिल्म में भारतीय सैनिक का किरदार निभा रहे हैं. कपिल शर्मा शो के सेट पर उरी की स्टार कास्ट ने जमकर मस्ती की. शो के दौरान जब कपिल शर्मा ने यामी गौतम से पूछा कि वह किस बॉलीवुड एक्टर को डेट करना चाहेंगी. जवाब में यामी ने विकी कौशल का नाम लिया.इसी तरह कपिल ने जब विकी कौशल से पूछा कि वह किस बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ डेट पर जाना चाहेंगे? तो विकी ने भी यामी गौतम का नाम लिया. द कपिल शर्मा शो के सेट पर यामी गौतम ने कीकू शारदा के साथ डांस भी किया जिसे फैंस ने खूब एन्जॉय किया.

Advertisement
Advertisement