द कपिल शर्मा शो से कॉमेडियन एक्टर कपिल शर्मा की गाड़ी एक बार फिर से चल निकली है. शो को काफी पसंद किया जा रहा है. लोगों के बीच इसे लेकर उत्सुकता है. शो के अगले एपिसोड में मेहमान के तौर पर धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित संग चार्मिंग एक्टर अनिल कपूर नजर आएंगे. इस दौरान कई सारी पुरानी यादें भी ताजा होंगी. मेकर्स ने एक प्रोमो वीडियो जारी किया है.
इसमें शो के अगले एपिसोड की झलक देखने को मिल रही है. माधुरी और अनिल, "धक-धक करने लगा" गाने पर डांस करने नजर आ रहे हैं. सोनी एंटरटेनमेंट द्वारा जारी किए गए 20 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों सितारों ने फिर से धक-धक को रीक्रिएट कर समा बांध दिया है. दोनों बड़ी सहजता से बेटा फिल्म के गाने पर थिरक रहे हैं.
वीडियो में दोनों की शानदार केमिस्ट्री दिख रही है. दोनों कई सारी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. लंबे वक्त बाद टोटल धमाल फिल्म में एक बार फिर से दोनों की जोड़ी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करती नजर आएगी. शो के होस्ट और कॉमेडियन कपिल शर्मा ने प्रोमो शेयर किया और दोनों कलाकारों का शुक्रिया किया.
In love with @AnilKapoor sir n @MadhuriDixit mam. Don’t forget to watch this weekend #totaldhamaalintkss thank u Anil n sir n madhuri mam for this beautiful n memorable moment 😍 love u both 🙏 pic.twitter.com/WFD7ceZdoY
— KAPIL (@KapilSharmaK9) February 11, 2019
View this post on Instagram
धक धक सॉन्ग 1992 में आई फिल्म बेटा का गाना था. गाने में माधुरी दीक्षित ने डांस से तहलका मचा दिया था. पिछली बार दोनों साल 2001 में फिल्म लज्जा में साथ नजर आए थे. टोटल धमाल की बात करें तो ये एक मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म है. माधुरी और अनिल के अलावा फिल्म में अजय देवगन, अरशद वारसी, रितेश देशमुख, संजय दत्त, बोमन ईरानी और ईशा गुप्ता जैसे कलाकार शामिल हैं. फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है. इसका म्यूजिक प्रीतम ने दिया है. फिल्म 22 फरवरी, 2019 को रिलीज की जाएगी.
View this post on Instagram