अपकमिंग फिल्म सोनचिड़िया की स्टार कास्ट प्रमोशन के सिलसिले में द कपिल शर्मा शो के सेट पर पहुंची. सोनचिड़िया में बागी की भूमिका निभा रहीं भूमि पेडनेकर ने 11 अगस्त 2017 को रिलीज हुई अपनी फिल्म "टॉयलेट एक प्रेम कथा" के बारे में भी बातचीत की. एक्ट्रेस ने बताया कि उस फिल्म की शूटिंग के दौरान भूमि खुद भी खुले में शौच करने गई थीं.
बता दें कि भूमि की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा खुले में शौच और इससे होने वाले नुकसानों पर जागरुकता फैलाने के बारे में थी. फिल्म में भूमि के अलावा अक्षय कुमार लीड रोल में थे. 11 अगस्त 2017 को रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में कामयाब रही थी.
भूमि पेडनेकर ने बताया कि खुले में शौच करने जाने वाली महिलाओं को किन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है यह समझने के लिए वह वास्तविक लौटा पार्टियों का हिस्सा बनी थीं. वह वास्तव में महिलाओं के साथ लौटा लेकर खुले में शौच करने जाया करती थीं. कपिल ने भी इस मुद्दे पर चुटकी लेते हुए बातें कीं.Don’t miss the super talented cast of #sonchiriya @itsSSR @BajpayeeManoj @bhumipednekar @RanvirShorey @ashutoshrana10 on #TKSS with the very beautiful @apshaha see u tonight 9:30 pm @SonyTV 🙏 pic.twitter.com/oG4vPkZSKs
— KAPIL (@KapilSharmaK9) February 24, 2019
View this post on Instagram
Advertisement
कपिल शर्मा ने शो पर बताया कि गावों में जब महिलाएं सुबह-शाम साथ में शौच के लिए जाती हैं तो वे इस दरमयां शादी के प्रस्ताव, बिजनेस प्लान्स और ऐसे तमाम मुद्दों पर बातचीत कर लेती हैं. बता दें कि भूमि की नई फिल्म सोनचिड़िया चंबल के बैकड्रॉप में बुनी गई है. सुशांत फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे हैं.