पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के राजनितिक करियर पर बनी फिल्म 'दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' शुक्रवार को रिलीज हो गई है. फिल्म में अनुपम खेर ने मनोमोहन सिंह का किरदार निभाया है. फिल्म में अक्षय खन्ना, अहाना कुमरा, सुजैन बर्नर्ट, अर्जुन माथुर भी अहम भूमिका में हैं. इसका निर्देशन विजय गुट्टे ने किया है.
फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स आ रहा है. फैंस को अनुपम खेर की एक्टिंग खूब पसंद आ रही है. एक यूजर ने लिखा कि कुछ समय के लिए तो मैं भूल गया था कि ये अनुपम खेर हैं मनमोहन सिंह नहीं. खेर ने बेहद शानदार परफॉर्म किया है. वहीं एक यूजर ने लिखा कि हर भारतीय को ये फिल्म देखनी चाहिए. अनुपम खेर ने सुपर एक्टिंग की है. फिल्म में कई विलन हैं लेकिन इस मूवी के मनमोहन सिंह हीरो बन जाएंगे.
For a while, I forgot that he is @AnupamPKher not MMS, what an actin by kher.
Just watched #TheAccidentalPrimeMinister
— Tushar Makwana (@tusharmakwana5) January 10, 2019
Every Indian Should watch #TheAccidentalPrimeMinister
Superb Acting by @AnupamPKher Ji
A must watch movie
The movie has many villains but Dr. Manmohan Singh will be a Hero after this movie for sure
— Mrigank Tyagi (@TheMrigankTyagi) January 10, 2019
M getting a feeling that this film’s gonna be a landmark for you as an actor and also for the industry so that more authentic political entertainers can be made in future @AnupamPKher #TheAccidentalPrimeMinister
— NAVEEN (@officialnav1904) January 10, 2019
National award winning performance 👍✌️ super 👌👌👌
— Basavaraj ks (@BasavarajKs) January 10, 2019
बता दें कि फिल्म मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहाकार रहे संजय बारू की किताब पर आधारित बताई जा रही है. अक्षय खन्ना फिल्म में बारू का किरदार निभा रहे हैं. देशभर के कई कांग्रेस नेताओं ने अनुपम खेर की फिल्म का विरोध किया है. उनका आरोप है कि दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर से जरिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी की छवि को धूमिल किया जा रहा है.