scorecardresearch
 

Thappad Trailer: तापसी पन्नू से प्रेरित हुई महिला, किया पति के खिलाफ शिकायत का फैसला

इस वीडियो को तापसी पन्नू ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. वीडियो में महिला कह रही है, अगर मेरा पति मुझे मारेगा तो मैं भी मारूंगी और बाद में उसे पुलिस के पास लेकर जाऊंगी.

Advertisement
X
तापसी पन्नू
तापसी पन्नू

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही चर्चा में है. फिल्म का ट्रेलर में तापसी एक ऐसी महिला के किरदार में है अपने पति के उसे एक थप्पड़ मारने के बाद तलाक की मांग करती है. थप्पड़ के ट्रेलर को खूब सराहा जा रहा है और अब एक महिला ने इस ट्रेलर से प्रेरणा भी ले ली है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में घरेलू हिंसा से पीड़ित एक महिला घरेलू हिंसा के बारे में बात कर रही है. इस वीडियो को रुद्राणी चट्टोराज ने शेयर किया है. इस वीडियो में उनके घर पर काम करने वाली महिला बिंदु घरेलु हिंसा, उसके गलत होने और अपने पति के बारे में शिकायत दर्ज करने के बारे में बात कर रही है.

Advertisement

महिला ने किया शिकायत का फैसला

इस वीडियो को तापसी पन्नू ने भी अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. वीडियो में महिला कह रही है, 'अगर मेरा पति मुझे मारेगा तो मैं भी मारूंगी और बाद में उसे पुलिस के पास लेकर जाऊंगी.'

इस वीडियो को शेयर करते हुए तापसी ने लिखा, 'इससे मेरी आंखों में आंसू आ गए हैं. हम में से कई महिलाएं चुपचाप दिन-रात इन सब चीजों को सहती रहती हैं. कोई भी 'मजबूरी' जहर से भरे जीवन जीने के लिए बड़ी नहीं होती. उम्मीद करती हूं कि यह इसको अब चुपचाप नहीं सहेगी बल्कि इसके लिए कुछ जरूर करेगी.'

बता दें कि वीडियो में नजर आने वाली महिला ने पहले भी पुलिस में अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई हुई है. हालांकि बार-बार घरेलू हिंसा का शिकार होने के बावजूद वो अपने पति के पास वापस चली गई थी. अब फिल्म थप्पड़ के ट्रेलर को देख एक बार फिर इस महिला में अपने अधिकारों के प्रति जागरूकता पैदा हुई है.

भाई अरमान जैन की दुल्हन संग जमकर नाचीं करिश्मा कपूर, वीडियो Viral

शकीरा-जेनिफर लोपेज ने पहली बार किया साथ परफॉर्म, दुनियाभर के फैंस खुश

गौरतलब है कि थप्पड़ के जरिए तापसी पन्नू महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा के प्रति जनता को जागरूक करने की कोशिश कर रही हैं. फिल्म में आप उन्हें अपने अधिकारों के लिए लड़ते और घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज उठाते देखेंगे. फिल्म में तापसी के साथ एक्टर पावेल गुलाटी नजर आएंगे.

Advertisement

इस फिल्म को डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने बनाया है. इससे पहले अनुभव और तापसी फिल्म मुल्क में साथ काम कर चुके हैं. फिल्म थप्पड़ 28 फरवरी 2020 को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement