पॉपुलर सिंगर सोनू निगम से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सोनू मीडिया से मुखातिब हो रहे हैं. इस दौरान एक पत्रकार ने सोनू निगम से पूर्व सांसद निलेश राणे के उस बयान के बारे में पूछा, जिसमें उन्होंने आरोप लगाए कि बाल ठाकरे ने उनकी (सोनू निगम) हत्या की साजिश रची थी. ये सवाल सुनकर सोनू ने कोई जवाब नहीं दिया, बल्कि वे अजीब तरह से रिएक्ट करने लगे. कोई नहीं समझ पाया कि उनका जवाब हां है या ना.
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे और पूर्व सांसद निलेश राणे के इस बयान से महाराष्ट्र की सियासत गरमाई हुई है. निलेश राणे ने स्वर्गीय शिवसेना प्रमुख बालसाहेब ठाकरे पर आरोप लगाते हुए कहा था, 'उन्होंने बॉलीवुड के चर्चित सिंगर सोनू निगम की हत्या की साजिश रची थी. उनके कहने पर शिव सैनिकों ने सोनू निगम को जान से मारने की कोशिश भी की थी.'
वीडियो में देखें सोनू निगम का रिएक्शन
अपने आरोपों में राणे ने यह भी कहा, 'राजनीति करते हुए हमने कभी भी बाल ठाकरे के बारे में गलत चीजें नहीं कहीं. इसके बावजूद मेरे पिता नारायण राणे पर गंदे आरोप लगाए जाते रहे हैं. बाल ठाकरे के कई सच तो दबे हुए हैं.'
राणे यह भी कहते नजर आए लोगों को बाल ठाकरे की सच्चाई के बारे में भी बताना होगा. शिवसेना नेता आनंद दिघे की मृत्यु के लिए भी बालसाहेब ही जिम्मेदार थे. आनंद दिघे की हत्या की साजिश कैसे हुई थी. ठाकरे के कर्जत फार्म हाउस पर किस-किसकी मौत हुई है, मैं सब सार्वजनिक रूप से बता सकता हूं, लेकिन इसके लिए मुझे मजबूर ना किया जाए.'
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
निलेश राणे ने यह भी कहा- "बाल ठाकरे के बेटे जयदेव कोर्ट में कई चीजें बता चुके हैं. वो मुझे बोलने के लिए मजबूर न करें. यदि मैंने उनके बारे में सच बताया तो स्मारक छोड़ो ठाकरे परिवार के शरीर पर कपड़े नहीं बचेंगे. खुद लोग ही उनके खिलाफ हो जाएंगे."
View this post on Instagram