scorecardresearch
 

सलमान ने कभी नहीं कहा कि वो मुझे लॉन्च करेंगे: टीना आहूजा

अभिनेता गोविंदा की बेटी नर्मदा आहूजा उर्फ 'टीना आहूजा' अपनी पहली फिल्म 'सेकंड हैंड हस्बैंड' के साथ बॉलीवुड में एंट्री कर रही हैं. उनके इस डेब्यू पर हमने उनसे बात की है. पेश हैं उनकी दिलचस्प बातों की झलकियां.

Advertisement
X

अभिनेता गोविंदा की बेटी नर्मदा आहूजा उर्फ 'टीना आहूजा' अपनी पहली फिल्म 'सेकंड हैंड हस्बैंड' के साथ बॉलीवुड में एंट्री कर रही हैं. उनके इस डेब्यू पर हमने उनसे बात की है. पेश हैं उनकी दिलचस्प बातों की झलकियां.

अब आपको स्क्रीन पर लोग 'टीना' के नाम से जानेंगे, क्या ये नाम लेने में दिक्कत होती है?
ज्यादा तो नहीं, लेकिन ऑफिशियली सब जगह लेने में थोड़ा सा होता है.

'सेकंड हैंड हस्बैंड' ये कैसी फिल्म है?
ये फिल्म एक कांसेप्ट बेस्ड फिल्म है जिसमें कॉमेडी, रोमांस, ड्रामा, एक्शन, सबकुछ है. फिल्म का कांसेप्ट तलाक और जायदाद के इर्द गिर्द घूमता है.

गोविंदा की बेटी होने के नाते, आपको लगता है यह सबसे सही डेब्यूट फिल्म थी?
मुझे लगता है यह फिल्म सबसे सही है. स्क्रिप्ट और डायरेक्टर से मिलने के बाद मैंने इस फिल्म का चयन किया था.

कभी आपने कोई सेकंड हैंड चीज का प्रयोग किया है ?
नहीं (हंसते हुए) ऐसा कभी नहीं हुआ.

आपको पहला शॉट याद आता है?
हां, पहला शॉट गिप्पी के साथ था, मैं नर्वस तो नहीं थी क्योंकि मेरे डायरेक्टर बेहतरीन तरीके से सब कुछ फिल्मा रहे थे. तो गिप्पी के साथ मैंने अपना पहला शॉट दिया था.

Advertisement

अब आप एक्टर्स के समंदर में आ चुकी हैं, एक दूसरे से कॉम्पिटिशन भी होगा, तैयार हैं आप?
मैं इसे किसी भी तरह के कॉम्पिटिशन की तरह नहीं देखूंगी, मुझे अपनी पहचान बनानी है. मुझे अच्छी फिल्में करनी हैं, अच्छे गाने करने हैं, उसी पर मेरा फोकस है.

आपके पिता का नाम भी गोविन्द से बदलकर गोविंदा हुआ था और वो काफी लकी साबी हुआ, तो क्या आपको लगता है की नर्मदा से 'टीना' कहलाना लकी होगा?
मुझे ऐसा नहीं लगता है, मुझे हमेशा से पता था की अक्षय कुमार का नाम भी 'राजीव भाटिया' और ट्विंकल खन्ना का 'टीना' हुआ करता था ,तो मैंने भी अपना नाम 'टीना' ही रखा है, आशा है सबकुछ ठीक होगा.

आप इंडस्ट्री में गोविंदा जी के दोस्तों को उनके नाम से या 'अंकल' 'आंटी' बुलाती हैं?
हां हां मैं उन्हें अंकल या आंटी ही कहती हूं.

तो क्या आप अक्षय को भी 'अक्षय अंकल' बुलाती हैं?
नहीं नहीं (हंसते हुए), बिल्कुल नहीं, मैं सिर्फ पापा के डायरेक्टर दोस्त जैसे डेविड धवन को डेविड अंकल बुलाती हूं, सबको नहीं बुलाती.

फिल्म में आप लीजेंड धर्मेन्द्र के साथ भी हैं, उनके साथ नर्वस हुईं थी?
जी मैं काफी नर्वस हो गईं थीं, वो मेरे पापा के आइडल रह चुके हैं, वो मेरी मां के भी फेवरिट एक्टर हैं. पापा हमेशा कहते थे की मुझे धरम जी जैसे कपड़े या हेयर कट लेना है. तो हां मैं उनके सामने नर्वस हो गईं थीं.

Advertisement

पापा से आपने क्या-क्या सीखा है?
पापा ने कहा है अपना बेस्ट देना, मन लगाकर काम करना, अपनी कसरत का बिल्कुल ध्यान रखना. अपने खान पान का विशेष ध्यान दीजिए.

पापा के कौन-कौन से गाने आपको अच्छे लगते हैं?
हुस्न है सुहाना, अंखियों से गोली मारे, किसी डिस्को में जाएं, सं सना सं, सोना कितना सोना है....बहुत सारे गाने हैं...

क्या कभी भी सलमान खान आपको लॉन्च करने वाले थे?
नहीं, बिल्कुल नहीं, मुझे लगता है सलमान खान से मैंने पूरी जिंदगी में 4-5 बार मुलाकात की है, ये सिर्फ अफवाह थी की वो मुझे लॉन्च करने वाले हैं. पूरी तरह से अफवाह थी और मैं ऐसी नहीं हूं कि लोगों के पास जाकर कहूं की मुझे लॉन्च करो.

कौन से एक्टर के साथ आप काम करना चाहेंगी?
अक्षय कुमार के साथ, मैं जरूर काम करना चाहूंगी.

कभी ऐसी फिल्म बनेंगी जिसमें आप, आपके पापा (गोविंदा) और भाई तीनो हों?
अभी तो नहीं लेकिन आने वाले दिनों में शायद ऐसा कुछ हो जाए.

कभी आपको पापा की डांट पड़ी है?
अभी भी डांट पड़ती है, अगर मैं रात में लेट हो जाऊं तो मुझे डांट पड़ती है. पापा ने मेरी कभी भी पिटाई नहीं की है. मम्मी हमेशा से स्ट्रिक्ट रही हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement