scorecardresearch
 

बॉडी शेमिंग पर बोलीं तारा सुतारिया, 'कुछ भी कर लो लोग जज करते हैं'

आपकी चॉइस से लेकर आपके बॉडी टाइप तक, हर चीज पर लोग अपनी निगाह बनाए रखते हैं खासकर ए-लिस्ट में शुमार सेलेब्स को लेकर. करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ दि इयर 2 के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाली तारा सुतारिया को भी ऐसी ही चीज़ें झेलनी पड़ी हैं.

Advertisement
X
तारा सुतारिया सोर्स इंस्टाग्राम
तारा सुतारिया सोर्स इंस्टाग्राम

जब आप लगातार पब्लिक की नजरों में होते हो तो आपको हमेशा जज किया जाता है. आपकी चॉइस से लेकर आपके बॉडी टाइप तक, हर चीज पर लोग अपनी निगाह बनाए रखते हैं खासकर ए-लिस्ट में शुमार सेलेब्स को लेकर. करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ दि इयर 2 के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाली तारा सुतारिया को भी ऐसी ही चीज़ें झेलनी पड़ी हैं. अपनी फिल्म मरजावां को लेकर चर्चा में चल रहीं तारा ने हाल ही में बॉडी शेमिंग पर अपनी बात रखी.

तारा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें लगातार अपने वेट के लिए जज किया जाता रहा है. कई लोगों ने ये भी कहा कि तारा एनोरेक्सिक हैं. दरअसल एनोरेक्सिक एक ऐसी बीमारी को कहा जाता है जिसमें किसी इंसान को अपना वेट घटाने की सनक सवार होती है और वो इसके लिए कई दिनों तक भूखा रह सकता है या एक्स्ट्रीम डायट का इस्तेमाल करता है जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर काफी असर पड़ सकता है.

Advertisement

View this post on Instagram

Congratulations sweetest @punitbalanaofficial on your fabulous new store ✨💖 Such a pleasure to share today with you! #RabariByPunitBalana #PunitBalanaAtKalaGhoda

A post shared by TARA💫 (@tarasutaria) on

तारा बोलीं, लोग कई बार करते हैं हर्ट करने वाली बातें

तारा ने कहा, लोग कई बार बेहद हर्ट करने वाली बातें कह जाते हैं. जब मैंने स्टूडेंट ऑफ दि इयर 2 में काम किया था तो लोगों ने मुझे एनोरेक्सिक कहा गया. इसके कुछ समय बाद मेरा थोड़ा वजन बढ़ा था पर तब भी मैं अंडर वेट थी. इसके बावजूद मुझे मोटी कहा गया. लोग कभी संतुष्ट नहीं हो सकते हैं और वे आपको परेशान करने के लिए इस तरह की आलोचना करते हैं. मैं पहले इस वजह से काफी परेशान हो जाती थी  लेकिन अब मुझे खास फर्क नहीं पड़ता है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो तारा अपनी दूसरी फिल्म मरजावां को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में रितेश देशमुख और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे सितारे हैं. इस फिल्म के डायरेक्टर मिलाप जावेरी ने इससे पहले जॉन अब्राहम के साथ सत्यमेव जयते जैसी सुपरहिट फिल्म में काम किया था.

Advertisement
Advertisement