पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्म 'तलवार' की बाक्स ऑफिस पर अच्छी शुरूआत रही. इरफान खान और कोंकणा सेन स्टारर फिल्म तलवार ने बॉकसऑफिस पर वीकेंड पर करीब 9.25 करोड़ की कमाई दर्ज करवाई है.
गुरूवार को फिल्म के पेड प्रिव्यू में करीब 50 लाख रुपये की कलेक्शन हुई, शुक्रवार को रिलीज के दिन फिल्म ने 2.50 करोड़ और शनिवार के दिन 2.75 करोड़ और रविवार को 3.50 करोड़ का बिजनेस किया. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्विट करके इस फिल्म के कलेक्शन की जानकारी दी.
#Talvar gathers momentum with each passing day. Thu previews 50 lacs,
Fri 2.50 cr, Sat 2.75 cr, Sun 3.50. Total: ₹ 9.25 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 5, 2015
नोएडा के 'आरूषी मर्डर केस' पर आधारित इस फिल्म में इरफान
खान , कोंकोणा सेन शर्मा के अलावा नीरज कबी मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है.