scorecardresearch
 

लिटिल लॉयन बनकर छाए तैमूर, सामने आई स्टारकिड की सबसे क्यूट तस्वीर

सोशल मीडिया स्टार बन चुके सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर की एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. फोटो में तैमूर क्यूट लॉयल बने दिख रहे हैं.

Advertisement
X
तैमूर अली खान
तैमूर अली खान

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान अपनी क्यूट हरकतों से सभी का दिल जीत लेते हैं. तैमूर की पॉपुलैरिटी अभी से इतनी ज्यादा है कि उनके नाम पर ढेरों फैन पेज बने हुए हैं जिन पर उनकी तस्वीरें शेयर होती रहती हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर आई तैमूर की एक और नई तस्वीर धूम मचा रही है.

इस फोटो में तैमूर चेहरे पर मेकअप करके लॉयन लुक में नजर आ रहे हैं. और कहा जा सकता है कि वह इस मेकअप के बाद काफी क्यूट लग रहे हैं. ये तस्वीर है करण जौहर के बच्चों की बर्थडे पार्टी की. यश और रूही की बर्थडे पार्टी में किसी ने तैमूर के चेहरे पर ये मेकअप किया है और तैमूर की इस तस्वीर ने इंटरनेट पर धूम मचा रखी है.

Advertisement

View this post on Instagram

Angel ❤❤❤ #taimuralikhan

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

View this post on Instagram

chhote nawab is back! . . . . #taimur #timtim #voompla #instantbollywood #viralbhayani #voomplabollywood #taimuralikhan #taimurmemes #taimuralikhanpataudi

A post shared by Purvam Joshi (@purvamjoshi) on

मालूम हो कि हाल ही में तैमूर का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था जिसमें करीना का ये लिटिल मंचकिन ड्रम बजाता हुआ नजर आया था. वीडियो में यश, रूही, तैमूर और इनाया मस्ती करते नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी वीडियो में तैमूर एक छोटा ड्रम बजा रहे हैं. ऐसे में एक फोटोग्राफर उनकी फोटो खींच रहा है.

हिना खान का दावा, टीवी सितारों के साथ बॉलीवुड में होता है भेदभाव

भूत का वो सीन जिसके लिए 30 मिनट तक पानी के नीचे रहे विक्की कौशल

करण के बच्चों की पार्टी में पहुंचे ये स्टार्स

करण जौहर के बच्चों के बर्थडे बैश में करीना कपूर, फराह खान, एकता कपूर, तुषार कपूर, आलिया भट्ट, नीलम, रितेश देशमुख, सोहा अली खान संग अन्य स्टार्स पहुंचे थे. इन सभी ने बच्चों संग अपना समय एन्जॉय किया.

Advertisement
Advertisement