scorecardresearch
 

जब तारक मेहता की रोशन से सेट पर मिलने आया परिवार, देखें थ्रोबैक फोटोज

तारक मेहता में रोशन सिंह का रोल प्ले करने वाली जेनिफर मिस्त्री ने कई सारी थ्रोबैक फोटोज शेयर की हैं. फोटोज पिछले साल की हैं जब तारक मेहता के सेट पर जेनिफर मिस्त्री की मां और बहन पहुंची थीं.

Advertisement
X
जेनिफर मिस्त्री, दिलीप जोशी
जेनिफर मिस्त्री, दिलीप जोशी

कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों के बीच काफी फेमस है. ये शो पिछले कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है और शो से जुड़ा हर कलाकार दर्शकों के दिल में अलग जगह बनाने में कामयाब रहा है. खुद शो के सितारे भी तारक मेहता की टीम को अपने परिवार से कम नहीं मानते हैं. इसलिए सेट पर कई बार कलाकार के परिवार वाले भी पहुंच जाते हैं.

जब सेट पर पहुंची रोशन की मां और बहन

तारक मेहता में रोशन सिंह का रोल प्ले करने वाली जेनिफर मिस्त्री ने कई सारी थ्रोबैक फोटोज शेयर की हैं. फोटोज पिछले साल की हैं जब तारक मेहता के सेट पर जेनिफर मिस्त्री की मां और बहन पहुंची थीं. जेनिफर ने कई सारी फोटोज शेयर कर दिखाया है कि उस समय पूरी टीम ने उनके परिवार के साथ कितनी मस्ती की थी. कैसे एक पूरा स्पेशल फोटोशूट को अंदाम दिया गया था. जेनिफर की मां और बहन ने जेठालाल से लेकर नट्टू काका तक, सेट पर मौजूद पूरी टीम के साथ फोटो क्लिक करवाई थी.

Advertisement

इन तमाम फोटोज को शेयर करते हुए जेनिफर मिस्त्री लिखती हैं- साल 2019 की फोटोज जब मेरी मां और बहन डिंपल सेट पर आए थे. देखिए कैसे डिंपल शर्मा रही है, वो दिलीप जी को देख कैसे खुश हो रही है, दिलीप जी भी खूब हंस रहे हैं. वो अम्बू, नेहा और समेय के साथ कितना घुल-मिल गई है. वो अम्बू से कुछ भी मांग सकती है जैसे मुझ से मांगती है. मुझे तो मां को कहना पड़ा कि मेरे साथ भी फोटोज क्लिक कर लो. शायद घर की मुर्गी दाल बराबर होती है.

View this post on Instagram

2019-when my mom and sister Dimple visited the set... look at the way Dimple is blushing seeing Dilip ji and Mandar... even Dilip ji is laughing... she is in totally love with Ambu, Neha, Samay... She demands anything from ambu just like she demands from me... and literally I had to tell my mom- mere saath bhi photo khicha lo (ghar ki murgi dal barabar)...seeing these pics in my pitara suddenly made me nostalgic... #jennifermistrybansiwal #sabtv #tmkoc #roshan #roshanbhabhi #roshansodhi #jemiba #jmb #taarakmehtakaooltahchashmah #actor #jennifermistry #Bollywood #hollywood

A post shared by Jennifer Mistry Bansiwal (@jennifer_mistry_bansiwal) on

Advertisement

कोरोना से निपटने को कैसे टीवी शो हुए तैयार, पर्दे के पीछे का सच बताएगा ये वीडियो

सुशांत की आखिरी फिल्म कब, कहां, किस वक्त होगी रिलीज? जानें सभी डिटेल

ट्रेंड कर रहा तारक मेहता

सोशल मीडिया पर इन मौज मस्ती वाली फोटोज को खूब पसंद किया जा रहा है. अब क्योंकि वैसे भी इस समय तारक मेहता सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, इसलिए जेनिफर की शेयर की गईं ये फोटोज भी वायरल हो गई हैं. फैन्स इस मस्ती को काफी पसंद कर रहे हैं. जेनिफर तारक मेहता के सेट से हमेशा फोटोज शेयर करती रहती हैं. वैसे इस समय सोशल मीडिया पर तारक मेहता बेहतरीन अंदाज में ट्रेंड कर रहा है. शो के नए एपिसोड्स देखने के बाद कई फनी मीम्स सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं. उन मीम्स को देख लोग खासा खुश हो रहे हैं.

Advertisement
Advertisement