तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सबसे अहम किरदार जेठालाल की एक्टिंग और कॉमेडी से कौन वाकिफ नहीं है. शो के फैंस उनकी खूब तारीफ करते हैं. इस बीच, जेठालाल यानी दिलीप जोशी ने एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है जिसमें वे एकदम ही अलग नजर आ रहे हैं. उन्हें पहचानना तक मुश्किल हो रहा है.
37 साल पुरानी है जेठालाल की फोटो
जेठालाल यानी दिलीप जोशी ने जो फोटो शेयर की है वो बहुत ही पुरानी है. उन्होंने फोटो को लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर जानकारी भी दी है. उन्होंने लिखा है- किसी ने कहा कि थ्रोबैकथर्सडे चल रहा है, इसलिए मैं ये फोटोज डाल रहा हूं.
पृथ्वी थियेटर की यादें
दिलीप जोशी ने लिखा है- ये फोटो 1983 की है. जुहू में महान पृथ्वी थियेटर का ग्रीन रूम, जहां हमने अपने प्ले 'खेलइया' के मंचन से ठीक पहले ये फोटो क्लिक कराई थी. इससे जुड़ी बहुत सारी यादें हैं. नाटकमंडली के सदस्यों के साथ कई अनुभव जुड़े हैं खासकर चंदू भाई, परेश भाई और अजीज महेंद्र जोशी.
View this post on Instagram
कैसे दिख रहे हैं दिलीप जोशी
दिलीप जोशी ने दो फोटो शेयर की है. दोनों फोटो ब्लैक एंड वाइट है. पहली फोटो में दिलीप जोशी काफी सोबर दिख रहे हैं, दाढ़ी के साथ. वहीं दूसरे फोटो में उन्होंने स्टाइलिश लुक लिया है. सिर पर हैट, जींस की जैकेट, खुले बटन वाली शर्ट- एकदम काउ बॉय लुक में दिख रहे हैं.