scorecardresearch
 

एकता कपूर के इस शो में नजर आई थीं तारक मेहता की कोमल हाथी, शेयर की थ्रोबैक फोटो

अंबिका अक्सर सोशल मीडया पर फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं. अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. ये तस्वीर उनके एक शो की है. फोटो शो कसम से की है.

Advertisement
X
अंबिका रंजनकर
अंबिका रंजनकर

तारक मेहता का उल्टा चश्मा फैंस के बीच काफी पॉपुलर है. शो के सभी स्टार्स भी फैंस के बीच चर्चा में रहते हैं. शो में मिसेज कोमल हाथी का किरदार अंबिका रंजनकर निभाती हैं. उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता है. कोमल हाथी के रोल में वो बिल्कुल परफेक्ट लगती हैं. अंबिका सोशल मीडिया पर भी बेहद एक्टिव हैं.

अंबिका ने शेयर की थ्रोबैक फोटो

वो अक्सर सोशल मीडया पर फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं. अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. ये तस्वीर उनके एक शो की है. आपको बता दें कि अंबिका ने एकता कपूर के शो कसम से में काम किया था और ये तस्वीर भी उसी शो की है.

फोटो शेयर करते हुए अंबिका ने लिखा- कसम से 2007 #balajitelefilms #kasamhse #throwback🔙. इस शो से बहुत सारी यादें जुड़ी हैं और बहुत सारे नए फ्रेंड्स बने.

Advertisement

View this post on Instagram

Kasamh Se 2007 #balajitelefilms #kasamhse #throwback🔙 So many memories of this show and so many new friends...

A post shared by Ambika (@hasmukhi) on

दिव्यांग फैन ने अमिताभ के लिए बनाई पेंटिंग, महानायक ने ट्विटर पर शेयर की फोटो

इंडस्ट्री में होने वाले नेपोटिज्म पर बोलीं शिल्पा शिंदे- मैं उस फेज से गुजर चुकी हूं

मालूम हो कि अंबिका तारक मेहता का उल्टा चश्मा से शुरुआत से जुड़ी हुई हैं. इस शो में उन्हें बहुत पसंद किया जाता है. फिलहाल शो की शूटिंग बंद है. लेकिन जल्द ही शूटिंग शुरू हो जाएगी. जब से शो की शूटिंग बंद हुई है. तभी से फैंस तारक मेहता का उल्टा चश्मा को काफी मिस कर रहे हैं.

अंबिका इंस्टाग्राम के जरिए फैंस से और अपने दोस्तों के साथ कनेक्टेड रहती हैं. 20 जून को भव्य गांधी (तारक मेहता में टपु का किरदार निभा चुके) का बर्थडे है. अंबिका ने इंस्टाग्राम पर टपु के कई तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश भी किया है.

Advertisement
Advertisement