तापसी पन्नू बॉलीवुड में ट्रेंडसेटर साबित हुई हैं. पिछले कुछ समय से कई महत्वपूर्ण फिल्मों का हिस्सा रहीं तापसी सबसे पहले फिल्म पिंक के सहारे सुर्खियों में आई थीं. इस फिल्म में उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था. मीनल नाम के इस किरदार को दर्शकों ने भी काफी पसंद किया था. तापसी ने कई इंटरव्यूज में बताया भी है कि ये किरदार उनके दिल के काफी करीब है.
हाल ही में उन्होंने एक थ्रोबैक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें वे मीनल के टैटू के बारे में बात करते हुए नजर आईं. उन्होंने इस पोस्ट में लिखा, ये फिल्म पिंक के लिए मेरा पहला टैटू ट्रायल था. हमारा आइडिया था कि एक ऐसा डिजाइन ढूंढा जाए जो मीनल की परिस्थितियों के साथ मेल जोल खाए. एक ऐसा पक्षी जो अपने पंख लगाकर उड़ जाना चाहता है. ये मेरे लिए काफी सुखद एहसास था कि जब फिल्म रिलीज हुई और दर्शकों द्वारा पसंद की गई तो उसके बाद कई लड़कियों ने टैटू आर्टिस्ट्स के पास इसी तरह के डिजाइन की रिक्वेस्ट की थी.
View this post on Instagram
किसी भी इंसान की पर्सनैलिटी का हिस्सा होते हैं टैटू: तापसी
उन्होंने आगे लिखा, मैं खुद टैटूज काफी पसंद करती हूं क्योंकि ये कहीं ना कहीं ये किसी भी इंसान की पर्सनैलिटी से अटैच होता है और ये कोई ऐसा वैसा डिजाइन नहीं होता है क्योंकि कोई भी शख्स अपने टैटू को बहुत सोच समझकर चुनता है. मैंने शरीर पर दो टैटूज हैं और अगर मैं एक्टिंग के प्रोफेशन में नहीं होती तो निश्चित ही मैं अब तक अपने गले पर एक टैटू बनवा चुकी होती. वर्कफ्रंट की बात करें तो तापसी पन्नू की पिछली फिल्म थप्पड़ थी. इस फिल्म को अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म को क्रिटिक्स के साथ ही साथ दर्शकों से भी पॉजिटिव प्रतिक्रियाएं मिली थीं. वे अब मिताली राज की बायोपिक में काम कर रही हैं.