scorecardresearch
 

तापसी ने शेयर किया सांड की आंख का लेटेस्ट लुक, बताया क्या है अगला प्रोजेक्ट

सांड की आंख फिल्म से तापसी पन्नू ने नई नवेली दुल्हन प्रकाशी तोमर के गेटअप की लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है.

Advertisement
X
सांड की आंख फिल्म से तापसी ने शेयर की यह तस्वीर
सांड की आंख फिल्म से तापसी ने शेयर की यह तस्वीर

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपनी अपकमिंग फिल्म सांड की आंख में अपने किरदार के यंग लुक को शेयर किया है. शूटर प्रकाशी तोमर के इस नई नवेली दुल्हन वाले लुक में तापसी काफी यंग लग रही हैं. फोटो शेयर करते हुए तापसी ने किरदार के भाव को भी समेटने की कोशिश की है.

तापसी ने अपने ट्‍व‍िटर पेज पर फोटो शेयर किया है. इस तस्वीर में तापसी एक नई नवेली दुल्हन है जिसकी शादी 20 साल की उम्र में करा दी गई है. तापसी ने इस फोटो के साथ लिखा है '20 की उम्र में शादी, डेटिंग लाइफ ही नहीं, श्योर हूं.' फिल्म में तापसी का नाम प्रकाशी तोमर है. इसके अलावा भी तापसी ने अपने ट्व‍िटर पेज पर फिल्म के दूसरे सीन्स की तस्वीरें भी साझा की है.

बता दें कि फिल्म सांड की आंख में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर बुजुर्ग महिलाओं का किरदार निभा रहे हैं. दोनों एक्ट्रेस फिल्म में मशहूर शूटर प्रकाशी और चंद्रो तोमर का किरदार निभा रही हैं. यह फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज हेागी.

 तापसी डायरेक्टर अनुभव सिन्हा के साथ एक बार फिर काम करने जा रही हैं. हालिया रिलीज आर्ट‍िकल 15 में अपने काम के लिए सराहे जाने वाले निर्देशक अनुभव सिन्हा तापसी पन्नू के साथ एक और सोशियो-पॉलीटिकल ड्रामा लेकर आ रहे हैं. इससे पहले तापसी ने अनुभव की फिल्म मुल्क में काम किया है.

Advertisement

अनुभव की अगली फिल्म से जुड़ी कुछ बातों को तापसी ने अपने ट्व‍िटर पेज पर शेयर किया है. उन्होंने अनुभव के साथ खाने की टेबल पर बैठे एक तस्वीर शेयर की है. इस फोटो के साथ तापसी ने लिखा है 'नई शुरूआत को अच्छे खाने के साथ मनाएं, ये वाला एक ऐसा सब्जेक्ट है जो मेरे दिल के बहुत करीब है. मैं इसे कई सालों से करना चाह रही थी. यह और भी मजेदार हो जाता है जब यह मैन ऑफ द मोमेंट के साथ किया जाए.' इस नोट के साथ ही तापसी ने फिल्म के रिलीज डेट का भी खुलासा किया. उन्होंने बताया कि फिल्म 8 मार्च 2020 को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement