राजस्थान और यूपी सरकार के बाद अब राजधानी दिल्ली में भी तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की फिल्म सांड की आंख को टैक्स फ्री करने का फैसला लिया गया है. सांड की आंख फिल्म से दोनों एक्ट्रेस एक साथ अपने अभिनय का जलवा बिखेर रही हैं. दोनों ने फिल्म में चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर नाम की दो बुजुर्ग महिला शूटर्स का रोल प्ले किया है. फिल्म 25 अक्टूबर यानी शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है.
तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर फिल्म इंडस्ट्री में काफी तेजी से अपनी जगह बना रही हैं. दोनों ही स्टार्स की पिछली कुछ फिल्मों को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया है. यूपी और राजस्थान जैसे बड़े शहरों के बाद अब राजधानी दिल्ली में टैक्स फ्री होने से फिल्म को काफी फायदा हो सकता है. कुछ समय पहले ही योगी सरकार ने उत्तरप्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया था जबकि उत्तरप्रदेश से पहले ही फिल्म राजस्थान में कर मुक्त की जा चुकी थी. फिल्म के जरिए लोगों तक दो बुजुर्ग महिलाओं के संघर्ष और सफलता की कहानी को फिल्माया गया है. ये फिल्म हर के पीढ़ी के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है. फिल्म को लोगों के अच्छे व्यूज भी मिल रहे हैं. एक्टर आयुष्मान खुराना ने भी फिल्म की तारीफ की है.
#SaandKiAankh looks so promising. From the trailer to the songs. And the camaraderie between @bhumipednekar and @taapsee is top notch, both on and off screen. So proud of you both. My family and friends cant stop raving. Will watch it soon. Kudos @tushar1307 👏🤗 @ItsViineetKumar
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) October 24, 2019
ये सितारे भी हैं शामिल
फिल्म का निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है. फिल्म में तापसी और भूमि के अलावा विनीत सिंह और प्रकाश झा जैसे सितारे भी नजर आएंगे. प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो तापसी पन्नू, इस फिल्म के अलावा अनुभव सिन्हा की फिल्म थप्पड़ में भी नजर आएंगी. वहीं भूमि पेडनेकर की बात करें तो उनके पास इस समय कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं. वे बाला, पति पत्नी और वो में नजर आएंगी. इसके अलावा वे विक्की कौशल के साथ हॉरर फिल्म भूत का भी हिस्सा होंगी.