scorecardresearch
 

तापसी ने स्कूल के दिनों को किया याद, 12वीं क्लास के दोस्तों संग शेयर की फोटो

तापसी पन्नू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है जो काफी पुरानी लग रही है. तापसी ने लिखा है- ये 12वीं स्टैंडर्ड की है. तापसी आगे लिखती हैं, उन्होंने उस वक्त ब्रेसेस लगवाए थे.

Advertisement
X
तापसी पन्नू
तापसी पन्नू

तापसी पन्नू इन दिनों चर्चा में हैं. अपनी बेबाक राय और कोरोना के दौरान लगातार पोस्ट करती रही हैं. इस बीच उन्होंने एक थ्रोबैक फोटो डाली है. ये फोटो कॉलेज के दिनों की है.

तापसी पन्नू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है जो काफी पुरानी लग रही है. तापसी ने लिखा है- ये 12वीं स्टैंडर्ड की है. तापसी आगे लिखती हैं, उन्होंने उस वक्त ब्रेसेस (दूसरी बार) लगवाए थे. शर्मिदा कर देने वाले बाल (क्योंकि मैं अपने घुंघराले बालों में कंघी करती थी) कोट पर बैच (गोल सिर्फ इतना था कि जिंदगी में कुछ अचीव करना है.) और मेरे दोस्त जिन्होंने सालों इन यादों को यादगार बनाया.

सोशल मीडिया पर चर्चा में तापसी

हाल में ही कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर को बी ग्रेड एक्टर्स कहा था. इसके बाद तापसी पन्नू लगातार ट्विटर पर एक्टिव हैं. उन्होंने एक के बाद एक कई पोस्ट किए हैं. तंज कसे, जवाब दिए. तापसी को सोशल मीडिया पर लोगों का सपोर्ट भी मिला. बता दें कि इससे पहले भी कंगना और तापसी के बीच आउटसाइडर, इनसाइडर, नेपोटिज्म जैसे मसलों पर बहस हो चुकी है.

Advertisement

View this post on Instagram

School !!!!!! This was my 12th standard. Braces( for the second time ), embarassing hair ( coz I was combing my curly hair 👩🏻‍🦱🙈) that fence (which could take those spare EXTRA kilos Of mine for the entire year!) , the batch on my coat ( the only goal in my life that I set for myself n Ended up achieving it) and the friends who made memories worth discussing for years after. #Throwback #Archive #QuarantinePost

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

इंडस्ट्री में 20 साल पूरे होने पर सेलिब्रेट करेंगी प्रियंका चोपड़ा, फैंस को देंगी सरप्राइज

देवोलीना भट्टाचार्जी ने लिया सोशल मीडिया से ब्रेक, बताया ऐसा क्यों किया?

तापसी पन्नू उस वक्त भी चर्चा में आई थीं जब उन्होंने मुंबई स्थित घर का बिजली बिल पोस्ट कर दिया था जो कि नॉर्मल से कहीं ज्यादा था. इसके बाद कई सेलेब्स ने अपना बिजली का बिल पोस्ट किए थे.

वर्क फ्रंट की बात करें तो इस साल जब फिल्में रिलीज हो रही थीं यानी लॉकडाउन के पहले तो उनकी एक फिल्म आई थी थप्पड़. थप्पड़ में तापसी ने सशक्त महिला का किरदार निभाया था. फिल्म हिट भी हुई थी और तापसी की एक्टिंग की तारीफ भी हुई थी.

Advertisement
Advertisement