फिल्म सांड की आंख में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर के 60 साल की शूटर दादी का रोल निभान पर आलोचना की जा रही है. लोगों का कहना है कि एक्ट्रेस इस रोल के लिए बहुत छोटी हैं. अब एक्ट्रेस तापसी पन्नू इस सब से परेशान हो गई हैं. एक्ट्रेस का कहना है- शायद हमें सिर्फ दिल्ली की लड़कियों के किरदार निभाने चाहिए.
तापसी ने क्यों कहा- एक्टिंग ही छोड़ देती हूं?
डेक्कन क्रोनिकल से बातचीत में तापसी ने कहा - एक काम करती हूं मैं एक्टिंग करना छोड़ देती हूं. या फिर सिर्फ अपनी उम्र के या दिल्ली की लड़कियों के किरदार निभाने चाहिए. हम एक्टर्स हैं, तो क्या हमें एक्टिंग छोड़ देनी चाहिए. हम एक्टिंग ही ना करें? एक एक्टर के तौर पर मुझे हर उम्र के और अलग-अलग किरदार निभाने चाहिए. हमें कैमरा एक्टर बनना छोड़ देना चाहिए. मुझे पता है कि विजुअली ये अच्छा नहीं है क्योंकि ये महिलाएं 60 साल की उम्र में बंदूक उठाती हैं.
फिल्म की कास्टिंग को लेकर एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने कहा था- सिनेमा में हमेशा से ही लोग अपनी उम्र से ज्यादा का रोल निभाते रहे हैं. अनुपम खेर ने फिल्म सारांश और मदर इंडिया में नरगिस ने अपनी उम्र से ज्यादा के रोल किए थे, जिन्हें आज भी सराहा जाता है. जब हम अपनी उम्र से कम के रोल निभा सकते हैं तो बड़ी उम्र के किरदारों में क्या दिक्कत है?
बता दें कि फिल्म की कास्टिंग को लेकर काफी विवाद हुआ था. एक्ट्रेस नीना गुप्ता भी इस विवाद में कूद पड़ी थीं. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि हमारी उम्र के किरदार तो कम से कम हमें करने दो.