scorecardresearch
 

जैपनीज फूड की शौकीन तापसी पन्नू, कभी खाया है फ्राई टिड्डा भी

तापसी ने बताया कि वह छुट्टियां मनाने के लिए बाहर गई हुई थीं और वहां फ्रायड टिड्डे और कीड़े थे. तापसी ने बताया कि किसी ने उन्हें चैलेंज नहीं किया था बस लोग इन्हें खा रहे थे तो मुझे लगा कि मुझे भी आजमा कर देखना चाहिए.

Advertisement
X
तापसी पन्नू
तापसी पन्नू

दुनिया भर में कोरोना वायरस की वजह से अब तक हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. चीन के वुहान शहर से निकल कर पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुके इस वायरस की वजह से कई देशों के बॉर्डर सीज किए जा चुके हैं. भारत में लगातार ऐसा कहा जा रहा है कि चीन में लोगों के अजीब चीजें खाने के शौक के चलते ये वायरस इंसानों में आ गया है.

इसी बीच तापसी पन्नू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर रीसर्फेस हो गया है जिसमें वह बता रही हैं कि किस तरह उन्होंने एक बार चीन में टिड्डे (grasshopper) खाए थे. कर्ली टेल्स नाम के एक ऑनलाइन शो पर तापसी ने बताया, "ऐसा नहीं है कि मुझे इस चीज पर बहुत ज्यादा फर्क है लेकिन अगर आप मुझसे पूछेंगी कि मैंने सबसे अजीब चीज क्या खाया है तो वो ग्रासहॉपर (टिड्डा) है."

Advertisement

View this post on Instagram

It glows ! #zeecineawards2020

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on

तापसी ने बताया कि वह छुट्टियां मनाने के लिए बाहर गई हुई थीं और वहां फ्रायड टिड्डे और कीड़े थे. तापसी ने बताया कि किसी ने उन्हें चैलेंज नहीं किया था बस लोग इन्हें खा रहे थे तो मुझे लगा कि मुझे भी आजमा कर देखना चाहिए. इसके स्वाद के बारे में तापसी ने बताया कि क्योंकि उन्हें फ्राय कर दिया जाता है तो वह कुछ कुछ चिप्स की तरह हो जाते हैं और उनमें कोई टेस्ट नहीं रहता बस ये क्रिस्पी हो जाते हैं.

एक्ट्रेस की प्राइवेट तस्वीरें पोस्ट करने पर कास्टिंग डायरेक्टर गिरफ्तार

कोरोना वायरस के चलते बॉलीवुड में भी हाहाकार, 800 करोड़ तक हो सकता है नुकसान

तापसी पन्नू को पसंद है जापानी फूड

तापसी पन्नू ने बताया कि उन्हें जापानी खाना काफी पसंद है और जब भी वह बाहर जाती हैं तो मौका मिलने पर लोकल जापानी खाना खाती हैं. उन्होंने बताया कि छुट्टियों में जापान घूमना अब भी उनकी विश लिस्ट में है और वह जल्द ही ऐसा करेंगी. अपने फेवरिट ट्रेवल पार्टनर के बारे में तापसी ने बताया कि उनकी बहन शगुन उनकी पसंदीदा ट्रेवल पार्टनर हैं क्योंकि दोनों की पसंद नापसंद काफी हद तक मेल खाती है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement