तापसी पन्नू अपनी फिल्म थप्पड़ को लेकर चर्चा में चल रही हैं. उन्होंने इस फिल्म में एक ऐसी महिला का किरदार निभाया है जो अपनी लाइफ में हिंसा को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करती है और अपने पति से एक पार्टी में थप्पड़ खाने के बाद वो उसे छोड़ देने का फैसला करती है. यूं तो तापसी को फिल्म में एक ही बार हिंसा का शिकार होते दिखाया जाएगा लेकिन वो सीन फिल्म की कहानी के लिए इतना महत्वपूर्ण है कि तापसी ने इस शॉट को परफेक्ट करने के लिए 7 थप्पड़ खाए थे.
तापसी को थप्पड़ मारने की बात को लेकर घबराया हुआ था को-स्टार
तापसी ने इस मामले में बात करते हुए कहा कि मेरा को-स्टार पावेल इस बात से घबराया हुआ था कि उसे मुझे जोर से थप्पड़ मारना है. वो इतना ज्यादा डरा हुआ और बैचेन था कि उसे मानसिक तौर पर इस शॉट के लिए तैयार होने में दो दिन लग गए. तापसी ने कहा कि मुझे इस शॉट को परफेक्ट करने में काफी रीटेक लग गए. फिल्म में केवल एक ही थप्पड़ दिखाया जाएगा लेकिन इस शॉट को पूरा करने में मुझे 7 थप्पड़ यानि 7 रीटेक लगे. मुझे लगता है कि मैंने पूरी फिल्म में इतने रीटेक नहीं दिए हैं.
View this post on Instagram
उन्होंने आगे कहा कि ये यूं भी काफी महत्वपूर्ण शॉट था और हम इसे हल्के में नहीं ले सकते थे. अनुभव ने कहा था कि ये शॉट बिल्कुल परफेक्ट होना चाहिए क्योंकि ऑडियन्स जब 60 एमएम के पर्दे पर इसे देखेगी तो ये काफी प्रभावशाली लगेगा. सच कहूं तो पावेल मुझे भी बोल रहा था कि मुझे उसे थप्पड़ मारना चाहिए ताकि उसे ऐसा करते हुए शर्मिंदगी ना महसूस हो. कभी वो मेरे गले पर थप्पड़ मार देता था तो कभी कान पर मार दे रहा था. मैंने उसे कहा था कि कुछ मत सोचो, एक कस के थप्पड़ मारो और ये मसला खत्म करो.
तापसी ने इस किरदार के बारे में बात करते हुए कहा, ये कैरेक्टर मेरे लिए काफी अलग था और मैंने इसे चैलेंज की तरह लिया. इस फिल्म की शूटिंग के 15 दिनों बाद मैं काफी घुटन महसूस करने लगी थी. मेरी जैसी तेजतर्रार पर्सनैलिटी है, उस हिसाब से मुझे अमृता की पर्सनैलिटी में ढलने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी.View this post on Instagram
Advertisement
बता दें कि इस फिल्म में तापसी के अलावा रत्ना पाठक शाह, तन्वी आजमी, दीया मिर्जा, राम कपूर और कुमुद मिश्रा जैसे सितारे भी नजर आएंगे. ये फिल्म 28 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म के अलावा तापसी क्रिकेटर मिताली राज की बायोपिक को लेकर भी चर्चा में हैं.