यशराज की आने वाली फिल्म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' इन दिनों कई वजहों से चर्चा का विषय बनी हुई है. दिलचस्प यह है कि फिल्म की ऐक्ट्रेस स्वस्तिका मुखर्जी को फिल्म में एक बाथ टब का दृश्य फिल्माना था जिसके लिए उन्हें न्यूड होना पड़ा.
स्वस्तिका फिल्म में विलेन का किरदार निभा रही हैं. दरअसल जब उस न्यूड सीन को फिल्माया जा रहा था, उस दौरान उस कमरे में बहुत ही कम लोग थे. उन्हें बिना कपड़ों के यह सीन शूट करना था. यही नहीं, इस दृश्य में स्वस्तिका सुशांत को सिड्यूस करते हुए भी नजर आएंगी.
'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' का निर्देशन दिबाकर बनर्जी ने किया है. फिल्म 3 अप्रैल को रिलीज होने वाली है.