scorecardresearch
 

शौक पूरा करने के लिए कबाड़ी की दुकान तक पहुंचीं स्वरा भास्कर

'तनु वेड्स मनु' और 'रांझणा' फेम स्वरा भास्कर का बॉलीवुड से प्यार सिर्फ फिल्मों में काम करने तक सीमित नहीं है. वे पूरी तरह से बॉलीवुड की दीवानी हैं. उनका घर देखने पर भी इस बात का इशारा मिल जाता है.

Advertisement
X
स्वरा भास्कर
स्वरा भास्कर

'तनु वेड्स मनु' और 'रांझणा' फेम स्वरा भास्कर का बॉलीवुड से प्यार सिर्फ फिल्मों में काम करने तक सीमित नहीं है. वे पूरी तरह से बॉलीवुड की दीवानी हैं. उनका घर देखने पर भी इस बात का इशारा मिल जाता है. 

उनके घर की दीवारों पर 'फागुन', 'मुगल-ए-आजम' और 'दीवार' जैसी फिल्मों के पोस्टर लगे हैं, जबकि उनके तकियों पर बिग बी की 'सिलसिला' और 'कभी-कभी' के अलावा शाहरुख और काजोल की DDLJ की तस्वीरें बनी हुई हैं. यही नहीं, उनके पास बेहतरीन फेम वाली मधुबाला की तस्वीर भी है.

स्वरा से जुड़े सूत्र बताते हैं, 'स्वरा फिल्मों के पुराने पोस्टर हर जगह तलाशती हैं और कई तो उन्हें नाज सिनेमा से मिले हैं. यही नहीं, उन्होंने अपने इस शौक को पूरा करने के लिए कबाड़ी की दुकानों तक को नहीं छोड़ा.'

Advertisement
Advertisement