scorecardresearch
 

चर्चा में फिल्म शीर कोरमा, बॉलीवुड में पहली बार दिखेगा ये खास कॉन्सेप्ट

फिल्म के ट्रेलर के शुरुआती हिस्से में स्वरा भास्कर अंग्रेजी में बातचीत के दौरान दिव्या दत्ता को बजाए She बुलाने के, उनके लिए They शब्द का इस्तेमाल करती हैं. दिव्या इसके बाद बताती हैं कि वे अपने आपको नॉन बाइनरी इंसान मानती है.

Advertisement
X
स्वरा भास्कर और दिव्या दत्ता
स्वरा भास्कर और दिव्या दत्ता

बॉलीवुड फिल्म शीर कोरमा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. स्वरा भास्कर और दिव्या दत्ता स्टारर ये फिल्म लेस्बियन रिलेशनशिप जैसे संवेदनशील मुद्दे पर बनी है. इस फिल्म के जरिए एक LGBTQ किरदार भी दर्शकों के सामने होगा. दरअसल इस फिल्म के ट्रेलर के शुरुआती हिस्से में स्वरा भास्कर अंग्रेजी में बातचीत के दौरान दिव्या दत्ता को बजाए She बुलाने के, उनके लिए They शब्द का इस्तेमाल करती हैं. दिव्या इसके बाद बताती हैं कि वे अपने आपको नॉन बाइनरी इंसान मानती हैं जो सामान्य जेंडर्स यानि पुरुष और महिला से अलग जेंडर के तौर पर अपने आपको देखते हैं.

नॉन बाइनरी जेंडर क्या होता है?

नॉन बाइनरी जेंडर वो लोग होते हैं जो अपने को जेंडर फ्लूयड मानते हैं मतलब अपने आपको सामान्य जेंडर्स (पुरुष और महिला) होने के अलावा कोई तीसरे जेंडर या बिना जेंडर के इंडिविजुएल के तौर पर देखते हैं. कई बार नॉन बाइनरी लोगों को ट्रांसजेंडर लोगों की कैटेगिरी में भी डाला जाता है. ट्रांसजेंडर यानि कोई भी महिला या पुरुष जो सेक्स चेंज ऑपरेशन के बाद अपने जेंडर को बदल लेते हैं.

किसी भी इंसान की जेंडर आइडेंटिटी वो होती है जो वे अपने आपको अंदरुनी तौर पर महसूस करते हैं और समझते हैं. सिस-जेंडर वो लोग होते हैं जिनकी जेंडर आइडेंटिटी वही होती है जो वे जन्म से अपने जेंडर के साथ सहज महसूस करते आए हैं वहीं इसके उलट ट्रांसजेंडर लोगों में काफी रेंज होती है. इन्हें आमतौर पर एजेंडर, बाइजेंडर, जेंडर फ्लूयड, जेंडर क्वीर, नॉन बाइनरी और थर्ड जेंडर के तौर पर देखा जा सकता है.

Advertisement

कई नॉन बाइनरी लोग अपने लिए जेंडर न्यूट्रल प्रोनाउन का इस्तेमाल करते हैं जिनमें They, Them सबसे आम हैं. यही कारण है कि दिव्या दत्ता भी अपने आपको नॉन बाइनरी जेंडर के तौर पर They कहलाना पसंद करती हैं. कई ऐसे लोग भी हैं जो अपने नाम के आगे Mr. या Mrs. की जगह Mx. लगाना पसंद करते हैं.

फिल्म की कहानी की बात करें तो शीर कोरमा कहानी है दो लड़कियों सायरा और सितारा (दिव्या दत्ता और स्वरा भास्कर) की, जो एक दूसरे से प्यार करती हैं और रिश्ते में हैं. सायरा की मां (शबाना आजमी) उसके रिश्ते को गुनाह मानती हैं और इसे अपनाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहीं. वहीं सायरा का भाई और भाभी उनके साथ खड़े हैं. बता दें कि शीर कोरमा का निर्देशन फराज आरिफ अंसारी ने किया है और इसे लिखा भी उन्होंने ही है. इस फिल्म को थिएटर के बजाए फिल्म फेस्टिवल में रिलीज की जाएगी. इस फिल्म के साथ ही दिव्या दत्ता, शबाना आजमी और स्वरा भास्कर पहली बार काम करेंगे.

Advertisement
Advertisement