scorecardresearch
 

सुष्मिता की बेटी ने सुनाया 'हैरी पॉटर' का डायलॉग, एक्ट्रेस ने लिखा- मैजिकल

सुष्मिता सेन ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनकी बेटी एलिजा फिल्म हैरी पॉटर की किरदार हरमायनी की मिमिक्री करके दिखा रही हैं. एलिजा हरमायनी के कुछ डायलॉग बोलकर दिखाती नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन

लॉकडाउन के दौरान सेलेब्स से लेकर आम इंसान तक सभी ने अपने परिवारों के साथ खूब वक्त बिताया. लॉकडाउन उन लोगों के लिए तो वरदान साबित हुआ जो बिजी शेड्यूल के चलते अपनी फैमिली के साथ नहीं रह पाते थे. बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने भी लॉकडाउन में अपनी बेटियों एलिजा और रिने सेन के साथ खूब वक्त बिताया.

सुष्मिता सेन ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनकी बेटी एलिजा फिल्म हैरी पॉटर की किरदार हरमायनी की मिमिक्री करके दिखा रही हैं. एलिजा हरमायनी के कुछ डायलॉग बोलकर दिखाती नजर आ रही हैं. पीछे से सुष्मिता के हंसने की आवाज भी साफ सुनाई दे रही है. वीडियो के कैप्शन में सुष्मिता ने लिखा, "बरसात के एक दिन मेरी रोशनी की किरण."

View this post on Instagram

😅😍❤️ My forever sunshine on a rainy day!!! Meet our very own #hermionegranger SHE is magical!!!🤗💋😁🎵 #lifeisgood #harrypotter #entertainment #daughter #love #toocute #duggadugga ❤️I love you guys!!!

Advertisement

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on

सुष्मिता ने आगे लिखा, "मिलिए हमारी अपनी हरमायनी ग्रेंजर से वो बहुत जादुई है." वीडियो को कुछ ही घंटों में 3 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक और शेयर किया है. कमेंट बॉक्स में लोगों ने एलिजा की परफॉर्मेंस की तारीफ की है. एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, "वो मुझे मेरी भतीजी की याद दिला रही है." जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा, "वो बहुत ज्यादा क्यूट है."

जब करीना कपूर ने बिपाशा को कहा काली बिल्ली, जानें क्या था पूरा मामला

एक्ट्रेसेस जिन्होंने कहा- ब्लैक लाइव्स मैटर, पर किए फेयरनेस क्रीम के एड

एलिजा की वीडियोज की आई डिमांड

एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में एलिजा के और वीडियोज की डिमांड करते हुए लिखा, "हम एलिजा के और वीडियो देखना चाहेंगे. वो बहुत प्यारी है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "ओह माय गॉड. ये तो एम्मा की तरह एक्ट कर रही है. तुम्हारी मां बहुत महान हैं. सलाम है उनको."

Advertisement
Advertisement