scorecardresearch
 

सुशांत की मौत के 1 महीने पूरे होने पर बहन ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

श्वेता ने इंस्टाग्राम पर अपनी और सुशांत की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, तुम एक महीने पहले हमें छोड़ कर चले गए थे लेकिन तुम्हारी मौजूदगी आज भी हम सभी महसूस करते हैं. लव यू भाई. उम्मीद है कि तुम हमेशा खुश रहोगे.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत अपनी बहन के साथ
सुशांत सिंह राजपूत अपनी बहन के साथ

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक महीना हो चुका है. उनकी करीबी दोस्त रिया चक्रवर्ती से लेकर एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे और उनके दोस्त से लेकर कई फैंस ने सुशांत को इस मौके पर याद किया है. सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति अमेरिका में रहती हैं और अपने भाई से जुड़े कई पोस्ट्स शेयर करती रही हैं. उन्होंने भी एक्टर के निधन के एक महीने पूरे होने पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.

उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी और सुशांत की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, तुम एक महीने पहले हमें छोड़ कर चले गए थे लेकिन तुम्हारी मौजूदगी आज भी हम सभी महसूस करते हैं. लव यू भाई. उम्मीद है कि तुम हमेशा खुश रहोगे.

View this post on Instagram

It has been a month since you left us...but your presence is still felt so strongly.... Love you Bhai ❤️ Hope u always stay eternally happy. ♾

Advertisement

A post shared by Shweta Singh kirti (@shwetasinghkirti) on

इससे पहले श्वेता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें सुशांत की हैंड राइटिंग को देखा जा सकता था. इस नोट के सहारे सुशांत ने अपनी बहन को मोटिवेट करने की कोशिश की थी. श्वेता ने इसके अलावा एक और पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने अपने बेटे के साथ सुशांत को लेकर बातचीत को शेयर किया था साथ ही उन्होंने फैंस को संदेश दिया था कि सबको मजबूत बने रहने की जरूरत है. उन्होंने लिखा था, जब मैंने अपने बेटे निर्वाण को बताया कि मामा अब नहीं रहे तो उसने मुझसे कहा कि लेकिन वो आपके दिल में तो जिंदा है.

View this post on Instagram

Cricket was always an important part of @sushantsinghrajput's Life 🏏 . #SushantSinghRajput #SushantInOurHeartsForever #OurRealHeroSushantSinghRajput #LegendSushantSinghRajput Video shared by @rud3dud3

A post shared by Team Sushant Singh Rajput (@team_sushant_singh_rajput) on

24 जुलाई को रिलीज होगी सुशांत की आखिरी फिल्म

गौरतलब है कि सुशांत का निधन 14 जून को हुआ था. उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. इस फिल्म को फैंस थियेटर्स में देखकर अपने फेवरेट एक्टर को ट्रिब्यूट देना चाहते थे लेकिन ऐसा हो ना सका. इस फिल्म के साथ ही एक्ट्रेस संजना संघी मेन लीड के तौर पर अपना डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म को मुकेश छाबड़ा ने डायरेक्ट किया है और फिल्म का म्यूजिक ए आर रहमान ने कंपोज किया है.

Advertisement
Advertisement