scorecardresearch
 

फिल्मों के ऑफर मिलने लगे हैं: सुशांत सिंह राजपूत

टीवी धारावाहिक पवित्र रिश्ता में मानव की भूमिका से दर्शकों के दिलों के चहेते बने सुशांत सिंह राजपूत ने खास बातचीत में कहा कि उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलने लगे हैं.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

टीवी धारावाहिक पवित्र रिश्ता में मानव की भूमिका से दर्शकों के दिलों के चहेते बने सुशांत सिंह राजपूत ने खास बातचीत में कहा कि उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलने लगे हैं. सुशांत से बातचीत के मुख्य अंश-

मानव (पवित्र रिश्ता) के रूप में आप छोटे परदे के बड़े स्टार बन गए हैं.
इससे जिम्मेदारी और बढ़ जाती है.

मानव तो शर्मीला है और आप?
हां मैं ऐसा ही हूं, कम बोलता हूं.

आपकी फीमेल फॉलोइंग जबरदस्त हो गई है.
(मुस्कराते हुए) इंजीनियरिंग पढ़ते वक्त हमारी क्लास में 3-4 लड़कियां थीं और हम लड़कियां देखने मिरांडा हाउस जैसे गर्ल्स कॉलेजों के हॉस्टल्स की गेस्ट नाइट्स में जाने की जुगाड़बाजी में लगे रहते थे.

टीवी पर पहला ब्रेक कैसे मिला?
एक एनजीओ के लिए नाटक कर रहा था. वहीं एकता (कपूर) मैम ने देखा, और कॅरियर शुरू.

अगला कदम, फिल्में?
दो फिल्मों के ऑफर हैं. लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है.

राज-2 में आप मोहित सूरी के सहायक थे. निर्देशन में भी जाने का इरादा है?
जी, मेरी इच्छा दो-तीन शॉर्ट फिल्में बनाने की है. फिल्म मेकिंग का कोर्स भी करना है.

Advertisement

सह-कलाकार अंकिता लोखंडे के साथ आपका नाम जोड़ा जा रहा है.
हमारे बीच ऐसा कुछ भी नहीं.

Advertisement
Advertisement