scorecardresearch
 

छिछोरे की सक्सेस के बाद सातवें आसमान पर सुशांत, बताया कौन है असली छिछोरा

सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे बॉक्स ऑफिस पर अभी भी मजबूती से खड़ी है. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. मूवी में सुशांत और श्रद्धा की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया. फिल्म की सक्सेस से सुशांत सिंह राजपूत काफी खुश हैं. इंडिया टुडे माइंडरॉक्स में सुशांत ने अपनी खुशी जाहिर की.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे बॉक्स ऑफिस पर अभी भी मजबूती से खड़ी है. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. मूवी में सुशांत और श्रद्धा की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया. फिल्म की सक्सेस से सुशांत सिंह राजपूत काफी खुश हैं. इंडिया टुडे माइंडरॉक्स में सुशांत ने अपनी खुशी जाहिर की.

यहां सुशांत से जब पूछा गया कि असली छिछोरा कौन होता है? तो इस सवाल के जवाब में सुशांत ने कहा- जब मैं दिल्ली में रहता था तो लोग मुझे छिछोरा बोलते थे मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लगता था. लेकिन अभी अच्छा लगता है. असली छिछोरा वो होता है जो शरारती हो लेकिन पकड़ा ना जाए. 

क्यों सुशांत ने साइन की फिल्म छिछोरे?

यहां सुशांत ने छिछोरे फिल्म करने की वजह के बारे में भी बताया. सुशांत ने कहा- छिछोरे करने के पीछे की सबसे बड़ी वजह थी कि मुझे फिर से कॉलेज लाइफ जीनी थी. ये ही कारण था कि मैंने छिछोरे साइन की.

Advertisement

बता दें कि इंडिया टुडे माइंडरॉक्स 2019 में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने सेशन What Bollywood Taught Me में शामिल हुए. सुशांत मेहरा ने इसे मॉडरेट किया.

छिछोरे की बात करें तो बता दें कि फिल्म में वरुण शर्मा, प्रतीक बब्बर, नवीन पोलिसेट्टी और ताहिर राज भसीन अहम रोल में हैं. फिल्म आपको आपके कॉलेज के दिनों में ले जाती है और हंसाती गुदगुदाती ये फिल्म कई जगहों पर इमोशनल भी करती है. फिल्म की कहानी सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर के बारे में जिनका बेटा अस्पताल में भर्ती है और जिंदगी-मौत के बीच झूल रहा है. दोनों बेटे को अपने कॉलेज के दिनों की कहानी सुनाते हैं जिसमें पूरी फिल्म घटित होती है.

Advertisement
Advertisement