बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अपनी फिल्म ड्राइव को लेकर काफी समय से चर्चा में हैं. इसमें जैकलीन फर्नांडेज उनके अपोजिट नजर आएंगी. हाल ही में फिल्म को लेकर घोषणा की गई है इसे सिनेमाघरों में नहीं बल्कि वीडियो स्ट्रीमिंग एप्लीकेशन नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा. यह जानकारी प्रोड्यूसर-डायरेक्टर करण जौहर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा की थी. अब फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने की वजह कुछ और ही बताई जा रही है.
डेक्कन क्रॉनिकल की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत का एक न्यूड सीन है. ऐसे में अगर फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की जाती तो सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन CBFC इस सीन पर आपत्ति जता सकता है और इस परेशानी से बचने के लिए मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को शिफ्ट कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स 2019 में ही कलंक और स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के फ्लॉप होने के बाद ड्राइव को लेकर रिस्क नहीं चाहते हैं.
Shifting into high gear with #Drive! Coming onto your #Netflix screens soon.@apoorvamehta18 @itsSSR @Asli_Jacqueline @Tarunmansukhani @DharmaMovies @NetflixIndia pic.twitter.com/XjNj3ZQJSw
— Karan Johar (@karanjohar) September 20, 2019
इस सीन को लेकर सुशांत ने DNA से कहा, ''यह एक पूरा सीन नहीं है जैसे कि यह बनाया गया है. इसके बजाय, यह एक भ्रम की तरह है. कुछ ऐसा है जो आपने हॉलीवुड फिल्म डेडपूल में देखा है. यह पूरी तरह से न्यूड सीन नहीं है जैसा कई एक्टर्स फिल्मों में कर चुके हैं.''
करण ने इस फिल्म के निर्माण में खूब मेहनत की है और ऐसे में वह इस फिल्म को लेकर कोई रिस्क नहीं चाहते थे. इसके बाद पुराने समझौते के तहत नेटफ्लिक्स ने फिल्म को खरीदने और स्ट्रीम करने की पेशकश की. तब करण ने इसे थियेटर में रिलीज नहीं करने का फैसला लिया. बता दें कि फिल्म में सुशांत-जैकलीन के अलावा बोमन ईरानी, पंकज त्रिपाठी, विभा छिबर, सपना पब्बी और विक्रमजीत अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म की कहानी कार रेसिंग के खेल और इसके इर्द गिर्द घूमती है.
गौरतलब है कि इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत फिल्म छिछोरे में नजर आए थे. इस मल्टीस्टारर फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया था. फिल्म की कहानी लेकर सभी सितारों के काम को पसंद किया गया और इसने यह अब भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है.