scorecardresearch
 

सुशांत की आख‍िरी फिल्म पर बोले दिलजीत- इसे थिएटर में रिलीज होना चाहिए

दिलजीत ने सोशल मीडिया पर फिल्म दिल बेचारा का पोस्टर शेयर किया है. इसी के साथ उन्होंने लिखा- इस फिल्म को थिएटर में रिलीज होना चाहिए था. वीरे से में दो बार मिला था.

Advertisement
X
दिल बेचारा पोस्टर
दिल बेचारा पोस्टर

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा की डिजिटल रिलीज होगी. फिल्म का 24 जुलाई को डिज्नी हॉटस्टार पर प्रीमियर होगा. फिल्म के लेकर काफी बज है. वहीं सुशांत के फैंस फिल्म की डिजिटल रिलीज से खुश नहीं हैं. वो चाहते हैं कि फिल्म को थिएटर पर रिलीज किया जाए. फैंस इसके लिए इंतजार करने के लिए तैयार हैं. वहीं एक्टर-सिंगर दिजीत दोसांझ भी फिल्म की थिएटर रिलीज चाहते हैं.

दिलजीत ने किया ये पोस्ट

दिलजीत ने सोशल मीडिया पर फिल्म दिल बेचारा का पोस्टर शेयर किया है. इसी के साथ उन्होंने लिखा- इस फिल्म को थिएटर में रिलीज होना चाहिए था. वीरे से में दो बार मिला था. जानदार बंदा था. हॉटस्टार पर सुशांत की फिल्म जरूर देखेंगे.

View this post on Instagram

Eh Tan Theatre ch v Release Honi Chaidi Aa.. 🙏🏾🙏🏾 2 Vaari Mileya c mai Veer Nu.. JAANDAAR BANDA C YAAR.. ✊🏽 Zarur Dekha Ge Hotstar Te V 👍 #sushantsinghrajput

Advertisement

A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) on

भारत सरकार ने बैन किया टिक टॉक, सोशल मीडिया पर वायरल हुए ये मीम्स

बिकिनी में दिखीं Ertugrul Ghazi की एक्ट्रेस, नाराज पाकिस्तानी फैंस ने किया ट्रोल

मालूम हो कि फिल्म को मुकेश छाबड़ा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में संजना संघी सुशांत के अपोजिट रोल में हैं. फिल्म के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा अपनी पहली फिल्म को लेकर उत्साहित हैं. इस पर उन्होंने कहा था- सुशांत मेरी फिल्म के सिर्फ हीरो नहीं थे, बल्कि मेरे करीबी दोस्त थे. हमारा रिश्ता काय पो चे के वक्त से ही करीबी रहा है. सुशांत ने मुझे वादा किया था कि वो मेरी पहली फिल्म में काम करेंगे. कभी नहीं सोचा था कि इस फिल्म को मैं उनके बिना रिलीज करूंगा.

सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच नहीं हैं. उन्होंने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. सुशांत 14 जून को हमें छोड़कर चले गए. सुशांत की मौत से अभी लोग उबर नहीं पाए हैं. सभी एक्टर को काफी मिस कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement