बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अपने अगले प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं. हालांकि उनकी पिछली फिल्म ड्राइव कोई कमाल नहीं कर पाई है. अब सुशांत फिल्म दिल बेचारा में नजर आएंगे, लेकिन उससे पहले उनके फैंस के लिए एक बुरी खबर है.
इस बीच सुशांत ने एक ब्लॉकबस्टर मूवी छिछोरे भी दी है. इसके बाद सुशांत सिंह यूरोप में लंबे वेकेशन पर चले गए थे. हाल ही में उन्होंने डिजनीलैंड की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इसके बाद सुशांत अपनी खराब तबीयत से जूझ रहे हैं.
मुंबई मिरर के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत की तबीयत खराब है और जांच में पता चला है कि वह डेंगू की बीमारी से जूझ रहे हैं. इसके बाद उन्होंने अपने वर्क कमिटमेंट में बदलाव किया है. एक इवेंट के लिए सुशांत को अबु धाबी जाना था, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें आराम करने के लिए कहा है इसलिए अभी वह रेस्ट पर हैं.
अगर डेंगू की बात करें तो सुशांत सिंह राजपूत पहले स्टार नहीं है जिन्हें इस बीमारी ने जकड़ा है. इससे पहले श्रद्धा कपूर, धर्मेंद्र, टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के मोहसीन खान को भी डेंगू हुआ था.
View this post on Instagram
सुशांत सिंह और रिया चक्रबर्ती क्या रिलेशनशिप में हैं?
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रबर्ती अक्सर खुद को सिंगल बताते हैं. हालांकि दोनों का रिलेशन काफी सुर्खियों में रहता है. दोनों अक्सर पब्लिक प्लेस पर साथ दिखाई देते हैं तो कई बार वो छुपते-छुपाते छुट्टियां मनाने भी जाते हैं. वहीं अब ऐसी खबरें सामने आई है कि सुशांत रिया के घर सामान लेकर पहुंच गए हैं.
स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत अपनी बिल्डिंग से निकले और रिया चक्रबर्ती के साथ उनके फ्लैट में अपने बैग के साथ पहुंच गए. साथ ही ऐसा भी सुनने में आया है कि सुशांत के पड़ोसी सुशांत के घर पर होने वाली पार्टियों से काफी परेशान रहा करते हैं.