scorecardresearch
 

एकता के सपोर्ट में आए मीका सिंह, बोले- सुशांत समेत कई लोगों को दिया है काम

मीका का कहना है कि एकता कपूर ने सुशांत सिंह राजपूत समेत कई स्टार्स को ब्रेक दिया है, लोग भला उन्हें टारगेट कैसे कर सकते हैं. बता दें कि खुद पर केस होने की बात से एकता कपूर नाराज हो गई थीं. उन्होंने इस बारे में अपनी नाराजगी को जताया भी था. उन्होंने लिखा था कि मैं इस बात से बेहद नाराज हूं.

Advertisement
X
मीका सिंह-एकता कपूर
मीका सिंह-एकता कपूर

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से बॉलीवुड में नेपोटिज्म से लेकर स्टार किड्स और प्रोद्युसेर्स पर बड़े सवाल उठाए जा रहे हैं. 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली थी, जिसके कारण के बारे में किसी को नहीं पता. ऐसे में कई कयास लगाए जा रहे हैं और बड़े-बड़े सेलेब्स पर इल्जाम का ठीकरा भी फोड़ा गया है. इनमें से एक एकता कपूर भी हैं.

खबरों की मानें तो ये इल्जाम लगाया गया कि करण जौहर, संजय लीला भंसाली, सलमान खान समेत एकता कपूर और कुछ अन्य प्रोड्यूसर्स ने सुशांत सिंह राजपूत को बैन कर दिया था. इन सबकी वजह से उन्हें काम मिलने में दिक्कत हो रही थी. ऐसे में वो डिप्रेशन में चले गए थे. बीते दिनों एक अधिवक्ता ने एकता समेत 7 और प्रोड्यूसर्स के नाम केस दर्ज करवाया था. अब सिंगर मीका सिंह ने एकता को सपोर्ट किया है.

Advertisement

एकता कपूर के सपोर्ट में आए मीका सिंह

मीका का कहना है कि एकता कपूर ने सुशांत सिंह राजपूत समेत कई स्टार्स को ब्रेक दिया है, लोग भला उन्हें टारगेट कैसे कर सकते हैं. इंडिया टुडे के एंकर विक्रांत गुप्ता से इंस्टाग्राम पर लाइव चैट करते हुए मीका ने कहा, 'सुशांत को एकता ने ही बड़ा ब्रेक दिया था, उन्हें क्यों टारगेट किया जा रहा है.' वीडियो के 12.30 मिनट पर आप ये बात सुन सकते हैं.

View this post on Instagram

It was straight from my heart... watch, listen and then comment, thank you and I love my fans... Let’s focus on positivity... @karanjohar @ektarkapoor @bhushankumar @beingsalmankhan @amitabhbachchan @sonunigamofficial @ipritamofficial @_sanjaygupta @vivekoberoi @nehakakkar @shefalijariwala @sunidhichauhan5 @shreyaghoshal @divyakhoslakumar arbaazkhanofficial @kanik4kapoor @jasminesandlas @badboyshah @yyhsofficial @gururandhawa @bpraak @singer_shaan @shankar.mahadevan @sukhwindersinghofficial @kapilsharma @whosunilgrover sonamkapoor @anilskapoor ..

A post shared by Mika Singh (@mikasingh) on

बता दें कि खुद पर केस होने की बात से एकता कपूर नाराज हो गई थीं. उन्होंने इस बारे में अपनी नाराजगी को जताया भी था. उन्होंने लिखा था कि मैं इस बात से बेहद नाराज हूं. मैंने ही सुशांत सिंह राजपूत को लॉन्च किया था और आप मुझ पर ही उन्हें काम ना देने का आरोप लगा रहे हैं.

Advertisement

तमिलनाडु में पिता-पुत्र की मौत पर बॉलीवुड ने जताया दुख, मांगा न्याय

खुद पर लगे आरोपों पर नवाज ने तोड़ी चुप्पी, पत्नी बोलीं- मेरे जवाब का इंतजार करो

सुशांत सिंह राजपूत ने एकता कपूर के सीरियल पवित्र रिश्ता में लीड रोल निभाया था और इसी शो से उन्हें पहचान मिली थी. इसके बाद वे बॉलीवुड में गए और बड़ा नाम कमाया. हालांकि सुशांत की जिंदगी में सबकुछ ठीक नहीं था और ये बात उनके दुनिया से चले जाने के बाद दुनिया को पता चली. सुशांत ने 14 जून को मुंबई स्थित अपने अपार्टमेंट में फांसी लगा ली थी. पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक वे डिप्रेशन में थे. सुशांत ने ऐसा क्यों किया ये जानने की कोशिश अभी भी पुलिस कर रही है.

Advertisement
Advertisement