scorecardresearch
 

सफलता के नशे में चूर थे सुशांत, राब्ता के फ्लॉप होने के बाद कूल हो रहे हैं फिल्मी धोनी

पर्दे के धोनी बनकर सुशांत सिंह राजपूत सातवें आसमान पर पहुंच गए थे. लेकिन राब्ता फ्लॉप होने के बाद अब वह वापस जमीन तलाश रहे हैं...

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

बात 2013 की है. एक उभरते कलाकार से मुलाकात हुई. वह बहुत ही गर्म जोशी से मिला. बिहार के रहने वाले इस कलाकार ने दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहते हुए एक्टिंग के गुंड़ सीखे थे. फिर वह अपने इस शौक को पूरा करने के लिए मुंबई चला गया था.

खास बात तो यह कि ऑल इंडिया इंजीनियरिंग एंट्रेस एग्जामिनेशन में उसने सातवां स्थान हासिल किया था. अगर आप अभी भी नहीं समझे तो बता दें कि हम बॅालीवुड के मशहूर सितारे सुशांत सिंह राजपूत की बात कर रहे हैं.

 'राब्ता' पर सेंसर बोर्ड की कैंची, अश्लील भाषा और किस सीन्स किए डिलीट

कुछ इस तरह बदली सुशांत की किस्मत

 

उनका टीवी से फिल्म तक का सफर आसान नहीं था. जब वह मुंबई आए तो उन्होंने यहां डांस में हाथ आजमाया. इसके बाद सुशांत ने एलन और अमीन के साथ एक्शन सीखा तो नादिरा बब्बर से थिएटर. फिर किस्मत ऐसी पलटी कि एक प्ले के दौरान एकता कपूर ने उन्हें देखा और वह टीवी से होते हुए फिल्मों तक आ गए.

Advertisement

सुशांत-कृति की 'राब्ता' पर विवाद, म्यूजिक कंपोजर ने छोड़ी फिल्म

करियर में काफी उतार चड़ाव झेलना पड़ा

 

उनकी फिल्म 'काई पो चे' आई तो हर किसी को लगा कि बॉलीवुड को नया शाहरुख खान मिल गया. ऐसा कलाकार जिसकी बॉलीवुड में कोई पहचान नहीं थी. जिसने अभी टीवी से अपना करियर शुरू ही किया था लेकिन अपनी कमाल की ऐक्टिंग से वह तेजी से कामयाबी की पायदान पर चढ़ने लगा था. इस कामयाबी के बीच उसे कभी भी फोन किया जाता तो वह बहुत ही गर्मजोशी से बात करता.

सुशांत के यूं चढ़ गए तेवर

कहते हैं न दिन बदलते ही जिदंगी भी बदल जाती है. ऐसा ही इस सितारे के साथ भी हुआ. जब 'शुद्ध देसी रोमांस' आई, फिल्म औसत रही. आमिर की फिल्म 'पीके' में उनका रोल छोटा था, पर उसे भी काफी पसंद किया गया. उसके बाद 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' में उनका रोल अच्छा था लेकिन फिल्म नहीं चली. अगर बात 'एम.एस. धोनी' कि की जाए तो वह चल तो गई, लेकिन मुख्य वजह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान के संघर्ष से भरे जीवन की कहानी रही.

 लंदन में छुट्टियां मनाते दिखे सुशांत और कृति

सुशांत ने पी आर टीम को किया हायर

 

फिर सुशांत ने अपने काम को संभालने और लोकप्रियता को कैश कराने के लिए पीआर कंपनी को हायर कर लिया जिसकी वजह से उन्हें खूब विज्ञापन मिलने लगे और देखते ही देखते वे युवाओं के चहेते बन गए. लेकिन कुछ समय बाद ना जाने उस पीआर कंपनी ने उन्हें क्या पाठ पढ़ाया कि वे जनता के चहेते सितारे से सिर्फ कुछ स्टूडियो और लोगों तक ही सिमट कर रह गए.

Advertisement

हमेशा विनम्र रहने वाला दिल्ली का लड़का एंग्री यंगमैन टाइप का हो गया और जरा-जरा सी बात पर बिदकने लगा. वे फिल्मों के अलावा अपने अफेयर से सुर्खियों में रहने लगा.

First Look: राब्ता का पोस्टर रिलीज, प्यार में डूबे हैं सुशांत और कृति

सीख गए हैं सबक

लेकिन अब लगता है 'राब्ता' की असफलता के बाद वे अपने हिस्से का सबक सीख चुके हैं. खबरें आ रही हैं कि वे इमेज मेकओवर करेंगे.'राब्ता' के अलावा इसकी एक वजह उनके प्रोड्यूसर भी हैं क्योंकि अब उन्हें अपनी अगली फिल्मों की चिंता सताने लगी है.

सुशांत हॉलीवुड की फिल्म 'ड्राइव' के रीमेक में काम कर रहे हैं, और जल्द ही 'चंदा मामा दूर के' और अभिषेक कपूर की 'अमरनाथ' में भी दिखाई देंगे. परदे के धोनी अब असल जिंदगी में भी कूल होने की कोशिशों में हैं. वैसे ऐसा होना बनता भी है क्योंकि अभी तो उनके करियर की शुरुआत ही हुई है, और अगर वे नहीं संभले तो कहां जाकर रुकेंगे ये वह भी बखूबी जानते होंगे.

 

Advertisement
Advertisement