सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड से पहले निर्देशक मुकेश छाबड़ा के साथ फिल्म दिल बेचारा में काम किया था. इस फिल्म के जरिए मुकेश अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने वाले हैं. लेकिन सुशांत और मुकेश की यह दोस्ती, इससे कहीं पहले से है. मुकेश ने ही सुशांत को उनकी पहली फिल्म काई पो चे दिलाई थी. बस फिर क्या, दोनों की यह दोस्ती आगे और भी चलती गई. हाल ही में मुकेश छाबड़ा ने अपने इस अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर कई अहम बातें बताई.
मुकेश छाबड़ा ने कहा- 'सुशांत को समझ आ गया था कि मैं किसी दिन अपनी खुद की फिल्म बनाउंगा, और सुशांत ने मुझे वादा किया था कि वो मेरी फिल्म में जरूर काम करेगा. जब मैंने अपनी फिल्म बनाने का मन बना लिया तो मुझे अभिनेता से अलग एक ऐसे दोस्त की तलाश थी जो मेरे साथ इस पूरे सफर में खड़ा रह सके. मुझे याद है बहुत पहले ही सुशांत ने मुझे वादा किया था कि मैं जब भी अपनी पहली फिल्म बनाउंगा वो उसमें लीड रोल करेंगे और उन्होंने अपना वादा पूरा भी किया. तो जब मैंने उन्हें दिल बेचारा के लिए संपर्क किया तो उन्होंने तुरंत हां कर दी, बिना स्क्रिप्ट पढ़े. हम दोनों के बीच हमेशा इस तरह का मजबूत भावनात्मक जुड़ाव रहा.'
View this post on Instagram
उन्होंने आगे बताया कहा, 'सुशांत हमेशा सीन्स को बेहतर बनाने में मेरी मदद करते थे. वह मेरे साथ पढ़ता था और अगर किसी भी समय उसे लगता है कि रचनात्मक रूप से सीन में सुधार किया जा सकता है, तो वह हमेशा मुझे बताते थे. हम साथ बैठते थे और स्क्रिप्ट पर विस्तार से चर्चा करते थे.
सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए एकजुट फैंस, CBI जांच की मांग तेज
सुसाइड के वक्त सुशांत के घर ही मौजूद थे सिद्धार्थ, पुलिस ने की पूछताछ
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी रिलीज
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी की फिल्म 'दिल बेचारा' 24 जुलाई 2020 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. पहले तो फैन्स ने इसे देर से ही सही पर थिएटर्स पर रिलीज करने की मांग की थी. बाद में खुद डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने इसे सुशांत को श्रद्धांजलि के तौर पर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का ऐलान किया.