एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत एक ऐसी पहेली बन गई है जो एक महीने से ज्यादा गुजर जाने के बाद भी सुलझ नहीं पा रही है. जिस मामले को कुछ ही घंटो में एक सुसाइड बता दिया गया था, अब उस केस में रोज ऐसे मोड़ देखने को मिल रहे हैं कि हर किसी के मन में कई सवाल खड़े हो रहे हैं. एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल ने भी पुलिस कार्रवाई पर सवाल खड़े कर दिए हैं और एक बड़ा बयान दिया है.
सुशांत केस का दिशा सालियन की आत्महत्या से कनेक्शन?
सिमी ग्रेवाल ने एक ट्वीट कर सुशांत की एक्स मैनेजर दिशा सालियन की मौत में जांच की मांग कर दी है. वो ट्वीट कर लिखती हैं- दिशा सालियन की मौत की जांच जरूर होनी चाहिए. इस पहलू को अनदेखा क्यों किया गया? उस जांच से उस साजिश से पर्दा उठ जाएगा जो सुशांत मर्डर से जुड़ी हुई है. सीबीआई को मामले की जांच करनी चाहिए. हमें सच्चाई जाननी है. अब नहीं रुक सकते.
#DishaSalian death must be investigated.Why was it ignored?? It will reveal the truth of the conspiracy linked to the murder of #SSR. #CBIforShushant MUST investigate. We demand the truth. We can't be stopped now..🙏
— Simi Garewal (@Simi_Garewal) August 1, 2020
एक कॉल के बाद मदद करने से पीछे हटी मुंबई पुलिस, डिलीट हुईं सुशांत की मैनेजर दिशा की फाइल
सुशांत के अंतिम संस्कार में क्यों शामिल नहीं हुईं अंकिता, एक्ट्रेस ने बताया
दिशा के विवरण वाले फोल्डर डिलीट
मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत से कुछ दिन पहले ही उनकी एक्स मैनेजर दिशा सालियान ने बिल्डिंग से कूद आत्महत्या कर ली थी. उस समय आत्महत्या का कारण तो सामने नहीं आया था, लेकिन अब जब सुशांत भी हमारे बीच नहीं है, तब उस मामले को सुशांत केस से जोड़कर देखना शुरू कर दिया गया है.
सिमी ग्रेवाल भी अपने ट्वीट में इसी तरफ इशारा कर रही हैं. ऐसे में अब बिहार पुलिस ने दिशा केस को भी जांच के दायरे में लाने का फैसला लिया है. लेकिन उस जांच के शुरु होने से पहले ही बड़ा झटका लग गया है. मुंबई पुलिस के जांच अधिकारी ने बिहार पुलिस को बताया है कि दिशा के विवरण वाले फोल्डर को अनजाने में डिलीट कर दिया गया है. लेकिन अब मालवणी पुलिस दावा कर रही है कि उनके पास दिशा सालियान से जुड़े सभी दस्तावेज मौजूद हैं. कोई फोल्डर डिलीट नहीं हुआ है