scorecardresearch
 

सुशांत मामले में कुशाल टंडन ने की CBI जांच की मांग, बोले- कोई नहीं बचेगा

कुशाल टंडन ने सुशांत मामले में सीबीआई जांच का समर्थन किया है. दूसरे सेलेब्स की तरह उन्होंने भी सोशल मीडिया पर एक मुहिम को अपना सपोर्ट दिया है. एक्टर ने हाथ जोड़ते हुए एक फोटो शेयर की है.

Advertisement
X
कुशाल टंडन
कुशाल टंडन

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलवाने के लिए पूरा देश साथ आ गया है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा आंदोलन छिड़ गया है जहां हर कोई इस मामले में सीबीआई जांच की पैरवी कर रहा है और इस कमाल के कलाकार के लिए न्याय की गुहार लगा रहा है. सुशांत मामले में बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री भी साथ आती दिख रही है. इसी कड़ी में एक्टर कुशाल टंडन ने भी सुशांत के सपोर्ट में पोस्ट शेयर की है.

कोई नहीं बचेगा अब- कुशाल टंडन

कुशाल टंडन ने सुशांत मामले में सीबीआई जांच का समर्थन किया है. दूसरे सेलेब्स की तरह उन्होंने भी सोशल मीडिया पर एक मुहिम को अपना सपोर्ट दिया है. एक्टर ने हाथ जोड़ते हुए एक फोटो शेयर की है. उस फोटो के साथ कुशाल ने लिखा है- कोई नहीं बचेगा. अब एक्टर का इतना कहना ही बता रहा है कि उनके मन में काफी गुस्सा है. वे अपने दोस्त सुशांत के यूं चले जाने से दुखी हैं. वैसे इससे पहले भी कुशाल टंडन ने सोशल मीडिया के जरिए सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय मांगा है.

Advertisement

View this post on Instagram

@shwetasinghkirti @lokhandeankita justice for #ssr ❤️✨✨✨✨✨koi nahi bachegaaaaa

A post shared by Kushal Tandon (@therealkushaltandon) on

मालूम हो कि सुशांत की बहन श्वेता ने सोशल मीडिया पर एक नई मुहिम शुरू की है. उस मुहिम के तहत हर कोई हाथ जोड़कर अपनी फोटो शेयर कर रहा है और सुशांत मामले में सीबीआई जांच के लिए आवाज बुलंद कर रहा है. श्वेता की इस मुहिम को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. हर बड़ा कलाकार ना सिर्फ इस मुहिम के साथ जुड़ रहा है बल्कि सुशांत को याद कर भावुक भी हो रहा है.

फिलीपींस में 39 बच्चों का होगा लिवर ट्रांसप्लांट, सोनू सूद कराएंगे दिल्ली में इलाज

पर्दे के पीछे गुंजन सक्सेना के लिए ऐसे की थी जाह्रवी कपूर ने तैयारी, फोटोज वायरल

केस की बात करें तो इस सयम ईडी ने अपनी जांज तेज कर दी है. रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक से तो पूछताछ की ही गई है, इसके अलावा सुशांत के नौकर पंकज को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

Advertisement
Advertisement