कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार ने देश भर में लॉकडाउन 3 मई तक के लिए कर किया है. बाकी व्यवसायों की तरह मनोरंजन जगत में भी सारा कामकाज ठप पड़ा है. सिनेमा जगत में दिहाड़ी पर काम करने वाले बेहिसाब लोग इससे बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. तमाम सितारों ने ऐसे लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है और हाल ही में सुपरस्टार रजनीकांत ने भी 50 लाख रुपये FWFSI को डोनेट किए थे.
अब एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रजनीकांत ने नदीगर संगम (कलाकारों की एक यूनियन) के 1000 कलाकारों के राशन-पानी की व्यवस्था करने की बात कही है. रजनीकांत के फैन्स भी इस वक्त जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं और लोगों को सब्जियां, चावल, दूध के पैकेट और ऐसी जरूरी चीजें उपलब्ध करवा रहे हैं. मालूम हो कि कोरोना लॉकडाउन के चलते नदीगर संगम कलाकार एसोसिएशन के ढेरों एक्टर्स रोजी रोटी के लिए मोहताज हो गए हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो रजनीकांत पिछली बार ए आर मुर्गदास की फिल्म दरबार में काम करते नजर आए थे. फिल्म में नयनतारा लीड रोल में थीं. रजनीकांत की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म Annaatthe में काम करते नजर आएंगे.
View this post on Instagram
क्या होगी स्टार कास्ट?
रजनीकांत की इस फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें खुशबू सुंदर, मीना, नयनतारा और कीर्ति सुरेश काम करते नजर आएंगे. फिल्म में प्रकाश राज, सूरी और सतीश अहम किरदार निभाते नजर आएंगे और रजनीकांत इस फिल्म में लीड रोल में होंगे. लॉकडाउन के बाद एक बार फिर से फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी.