scorecardresearch
 

रजनीकांत का जादू, दो घंटे में बिकी 'काबाली' की सारी टिकट

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'काबाली' इस साल रिलीज होने वाली उन फिल्मों में से एक है जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है.

Advertisement
X
रजनीकांत
रजनीकांत

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'काबाली' ने रिलीज से पहले ही फैन्स पर अपना बुखार चढ़ा दिया है. यही वजह है कि अमेरिका में भी इस फिल्म के प्रति दीवानगी कम नहीं है.

खबरों की मानें तो 22 जुलाई को रिलीज होने वाली इस फिल्म की प्री-बुकिंग के दौरान युएस में महज दो घंटे के भीतर ही सारी टिकटें बिक गईं. यह फिल्म इस साल रिलीज होने वाली उन फिल्मों में से एक है जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है.

रजनीकांत के 40 साल के करियर में ये उनकी 159वीं फिल्म है. बता दें कि देश और विदेश दोनों जगहों पर रिलीज हो रही है फिल्म ‘काबाली’ की अवैध डाउनलोडिंग पर भी रोक लगा दी गई है.

रजनीकांत की इस फिल्म को अमेरिका में 400 स्क्रीन पर एक साथ रिलीज किया जाएगा. अमेरिका में सिनेगैलेक्सी नाम की डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी 'काबाली' फिल्म को डिस्ट्रीब्यूट कर रही है. इसने 'थेरी' और '24' को भी इससे पहले रिलीज करवाया था.

Advertisement
Advertisement