scorecardresearch
 

रजनीकांत ने शूटिंग से लिया ब्रेक, परिवार संग छुट्टियां मनाने गए अमेरिका

सुपरस्टार रजनीकांत अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग से ब्रेक लेकर कुछ दिनों के लिए परिवार संग छुट्टियां मनाने अमेरिका के लिए रवाना हो गए हैं.

Advertisement
X
रजनीकांत
रजनीकांत

अपनी आने वाली तमिल फिल्म 'कबाली' की रिलीज का इंतजार कर रहे सुपरस्टार रजनीकांत परिवार के साथ छुट्टियां मनाने अमेरिका गए हैं.

उनसे जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'हाल में शंकर की फिल्म '2.0' का शेड्यूल पूरा करने के बाद रजनीकांत ने जून में दोबारा शूटिंग शुरू करने के लिए एक ब्रेक लेने का फैसला लिया. उनके लगभग दो सप्ताह तक अमेरिका में रहने और दूसरे सप्ताह में सेट पर लौटने की उम्मीद है.'

बता दें कि 'कबाली' एक जुलाई को रिलीज होगी. इसमें रजनीकांत गैंगस्टर के रूप में नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि फिल्म चेन्नई के एक डॉन के जीवन की कहानी पर आधारित है.

शंकर की फिल्म '2.0' रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म 'एंथीरन' का सीक्वल है. इसमें रजनीकांत एक बार फिर प्रसिद्ध वैज्ञानिक वसीगरन के रूप में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार भी नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement