सोनी टीवी के सुपरहिट शो सुपरस्टार सिंगर में इस वीकेंड गोल्डन एरा की शाम सजी. इस मौके पर शो में बतौर गेस्ट शामिल हुए दिग्गज कलाकार अनु कपूर. उनके पहुंचने से पूरे शो में जैसे एक नया जोश आ गया. शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. वीडियो में अनु कपूर देसी डांस करते नजर आ रहे हैं.
दरअसल, अनु कपूर ने बतौर गेस्ट जब शो में एंट्री की तो उनसे शो के एंकर जय भानुशाली ने कहा कि अनु जी आप बहुत ही शानदार डांस करते हैं, इस बारे में हमने सुना है लेकिन देखा नहीं. इसके बाद अनु कपूर ने अपने अंदाज में गाते हुए खास परफॉर्मेंस दी. शो में अनु कपूर ने गजब का माहौल बना दिया. ये देखकर हिमेश रेशमिया खुद को रोक नहीं सके, वो अपनी कुर्सी से उठकर अनु कपूर को चीयर करते हुए उनके अंदाज में डांस करते नजर आए.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
सुपरस्टार सिंगर के शो का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर यूजर्स ने जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया है. कई फैंस ने अनु कपूर को देखकर ये गुजारिश की है कि उन्हें अंताक्षरी शो फिर से लेकर आना चाहिए.