उत्तराखंड के औली में 200 करोड़ के बजट में हुई शादी इन दिनों चर्चा में है. शादी में बॉलीवुड स्टार कटरीना कैफ, रैपर बादशाह की परफॉर्मेंस के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एनआरआई गुप्ता बधुंओं (अजय गुप्ता और अतुल गुप्ता) के बेटों की इस शादी में कटरीना कैफ और बादशाह के अलावा सिंगर अभिजीत सांवत, एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और टीवी की नागिन के नाम से मशहूर सुरभि ज्योति ने डांस किया. दोनों स्टार्स के डांस वीडिया सामने आए हैं.
रियलिटी शो इंडियन आइडल के विजेता रहे अभिजीत सावंत ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए परफॉर्मेंस की जानकारी दी. अभिजीत ने लिखा, "पहाड़ों के बीच 11 हजार फीट की ऊंचाई पर गाना किसी सपने के सच होने जैसा है."
View this post on Instagram
Advertisement
टीवी शो नागिन में अहम रोल निभाने वाली सुरभि प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण के हिट नंबर पिंगा पर डांस करती नजर आईं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
उर्वशी रौतेला ने इस वेडिंग की तैयारी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. उर्वशी इन तस्वीरों में टेडी बियर के साथ नजर आ रही हैं. उर्वशी का एक डांस वीडियो सामने आया है, इसमें वो नाम है तेरा-तेरा गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
Advertisement
बता दें ये शादी एनआरआई गुप्ता बधुंओं (अजय गुप्ता और अतुल गुप्ता) के बेटों की हैं. हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन इस आलीशान शादी पर नजर रख रहा है. ये शादी समारोह 18 जून से 22 जून तक चला. मेहमानों के लिए 5 स्टार की व्यवस्थाएं की गई हैं. बिजनेसमैन अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की शादी 20 जून को हो चुकी है वही उनके भाई अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की शादी 22 जून को हुई. सूर्यकांत की शादी डायमंड कारोबारी सुरेश सिंघल की बेटी कृतिका सिंघल और शशांक की शादी दुबई के बिजनेसमैन विशाल जलान की बेटी शिवांगी जलान से हुई.