ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म सुपर 30 बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. फिल्म ने 17 दिनों में 125 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. अब फिल्म की नजर 150 करोड़ के बेंचमार्क की ओर है. एजुकेशनल ड्रामा फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है.
ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक, मुंबई और टायर-2 सीटीज से सुपर 30 की सबसे ज्यादा कमाई हो रही है. फिल्म ने तीसरे हफ्ते में शुक्रवार को 2.14 करोड़, शनिवार को 4.47 करोड़ और रविवार को 5.61 करोड़ की कमाई की. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म जजमेंटल है क्या से टक्कर मिल रही है. बावजूद मूवी मजबूती से खड़ी है.
सुपर 30 बिहार के गणितज्ञ आनंद कुमार की बायोपिक है, जो कि सुपर 30 नाम की एक कोचिंग संस्थान चलाता है. सुपर 30 में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को IIT के एंट्रेंस एग्जाम के लिए तैयार किया जाता है. सुपर 30 की स्टोरी आनंद कुमार के स्ट्रगल और उपलब्धियों के इर्द-गिर्द घूमती है.
#Super30 benchmarks...
Crossed ₹ 50 cr: Day 3
₹ 100 cr: Day 10
₹ 125 cr: Day 17
India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 29, 2019
#Super30 biz at a glance...
Week 1: ₹ 75.85 cr
Week 2: ₹ 37.86 cr
Weekend 3: ₹ 12.22 cr
Total: ₹ 125.93 cr
India biz.
HIT.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 29, 2019
फिल्म को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है. ऋतिक रोशन ने आनंद कुमार की भूमिका निभाई है. वहीं मणृाल ठाकुर ने फिल्म में ऋतिक रोशन की पत्नी की भूमिका निभाई है. मूवी 12 जुलाई को रिलीज हुई थी.
क्रिटिक्स से फिल्म को मिक्स रिस्पॉन्स मिला था. वहीं पॉलिटिकल लीडर्स ने फिल्म की तारीफ की थी. फिल्म को बिहार, राजस्थान, दिल्ली, गुजरात और यूपी में टैक्स फ्री कर दिया गया है. फिल्म की स्टोरी लाइन प्रेरणास्पद है. लोगों को सुपर 30 का प्लॉट काफी पसंद आ रहा है.