सनी लियोनी का साल 2014 में आया गाना 'बेबी डॉल' काफी हिट हुआ था. ये गाना फिल्म 'रागिनी एमएमएस 2' का था. वहीं सनी एक बार फिर रागिनी सीरीज में दिखाई देने वाली हैं. इससे जुड़ा एक वीडियो भी अब सामने आया है.
सनी लियोनी एक बार फिर से रागिनी एमएमएस सीरीज से जुड़ गई हैं. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सनी लियोनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है. इंस्टाग्राम पर पोस्ट इस वीडियो के कैप्शन में सनी ने लिखा है, 'सनी के बिना #RaginiMMSReturns ?? हो ही नहीं सकता!' वहीं इस वीडियो में सनी लियोनी कह रही हैं, 'सो मच चमक, सो मच धमक, लेकिन असली मजा तो तब आएगा जब इस चमक में थोड़ा-सा नमक होगा.' साथ ही सनी ने कहा, 'चमक का मजा डबल करने के लिए मैं आ रही हूं.'
View this post on Instagram
आखिर में इस वीडियो में सनी कहती हैं, 'सनी के बिना रागिनी, नो वे..' इससे साफ जाहिर है कि आने वाली रागिनी सीरीज में सनी लियोनी एक बार फिर धमाल मचाती दिखाई देने वाली हैं. बता दें कि सनी लियोनी वेब सीरीज 'रागिनी एमएमएस रिटर्न्स' में नजर आएंगी. यह दूसरा सीजन है. इसमें वरुण सूद और दिव्या अग्रवाल भूमिका अदा करेंगे.
View this post on Instagram
Advertisement
वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी को पिछली बार अर्जुन पटियाला फिल्म में देखा गया था. इसके अलावा फिल्म मोतीचूर चकनाचूर में उन्होंने एक गाने में स्पेशल अपीयरेंस दिया था. सनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 28 मिलियन से भी अधिक फॉलोअर्स हैं.